Stock Market: आज नीचे गिरे निफ्टी और सेंसेक्स

Stock Market: आज शेयर बाजार निचले स्तर पर खुला। व्यापक निफ्टी 50,17,500 से नीचे गिरा, वहीं सेंसेक्स 800 अंक से नीचे गिरा। आज निफ्टी 17,485.70 और सेंसेक्स 58,710.53 से शुरु हुआ। आज आईटी, तेल, गैस और बैंक शेयरों ने बाजार को नीचे गिराया। शुरुआत में इन्फोसिस, टीसीएस, एसबीआई लाइफ और ओएनजीसी (ONGC) शीर्ष लूज़र पर रहे। वहीं भारतीय airtel, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक ने बेंचमार्क सूचकांकों को बचाने में मदद की।

Stock Market: 0.5% से निफ्टी गिरा

शुरुआत में ही निफ्टी 0.5% तक फिसला। रियलिटी को छोड़कर निफ्टी सभी क्षेत्रीय सूचकांक नकारात्मक क्षेत्रों में चल रहा है। इस बार निफ़्टी आईटी और निफ्टी बैंक को सबसे खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। निफ़्टी आईटी और निफ्टी बैंक दोनों सूचकांक 1% से अधिक नीचे गिरे।

Stock Market: एटीएफ के लेवी में 4 बार से अधिक की बढ़ोतरी

सरकार द्वारा विंडफॉल टैक्स दोगुना करने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी, चेन्नई पैट्रोलियम, ओएनजीसी (ONGC) जैसे इंदल और तेल निर्यातक कंपनियों के शेयर नीचे गिरे। एटीएफ के लेवी में भी 4 बार से अधिक की बढ़ोतरी की गई।

ये भी पढें:Up News: गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर सरकार करेगी सर्वे, 25 अक्टूबर तक पूरा होगा सर्वे

Stock Market: भारतीय बाजार में आए बदलाव

एक्सपर्ट के मुताबिक, बाजार की प्रवृत्ति का एक प्रमुख बिंदु बड़े बाजारों के बीच भारत की आउट परफॉर्मेंस है। अमेरिका, यूरोप जैसे बड़े उभरते बाजार भी कमजोर हो गए हैं, वहीं भारतीय बाजार ने आश्चर्यजनक बदलाव देखे गए हैं। इस आउटपरफॉर्मेंस को चलाने वाला एक प्रमुख कारक भारतीय बाजार में एफआईआई की वापसी को दिखाता है। मंगलवार को कैश मार्केट में 4165 करोड़ रुपए का एफआईआई निवेश किया गया। जो कि साल 2022 का सबसे बड़ा खरीदा आंकड़ा है। इससे बाजार को फायदा हो रहा है।

ये भी पढें:Ganesh Chaturthi 2022: इन शहरों में मनाया जाता है गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी धूमधाम से, जानें इसका इतिहास

Leave a Comment