Delhi Pollution: 400 के पार पहुंचा दिल्ली-एनसीआर समेत इन इलाकों का वायु स्तर

Delhi Pollution : लगातार दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक जा रही है। दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में कुछ सुधार मिला था लेकिन दिवाली के बाद से ये हवा बद से बद्तर होती जा रही है। आज यानी कि 29 अक्टूबर को करीब 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 दर्ज किया गया। बता दें कि 390 एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी की सबसे खराब श्रेणी की हवा। दिल्ली (Delhi Pollution) के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया है। खराब हवा के कारण दिल्ली में सुबह-सुबह सड़कों पर स्मॉग भी देखा जा रहा है।

Delhi Pollution 400 के पार पहुंचा वायु स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार 29 अक्टूबर यानी कि आज राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु का स्तर 400 के पार दर्ज किया गया है। जो कि एक गंभीर श्रेणी में आता है और जिसके कारण बेहद गंभीर बीमारियां भी हो सकती है। दिल्ली के आनंद विहार में सबसे ज्यादा एक्यूआई 456 दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : Delhi Air Pollution: आतिशबाजी के कारण दिल्ली का AQI स्तर रेड जोन के पार, हवा हुई जहाज के बराबर

Delhi Pollution अन्य शहरों का हाल

दिल्ली के आसपास के इलाकों का भी यही हाल है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के हिसाब से नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 402 दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के पास गाजियाबाद के वसुंधरा में वायु का स्तर 420 पहुंच गया। अगर फरीदाबाद के न्यू इंडस्ट्रियल टाउन की बात की जाए तो वहां का वायु स्तर 446 तक पहुंचा।

खतरनाक श्रेणी में पहुंचा इन इलाकों का वायु स्तर

इसके अलावा भी कुछ इलाके ऐसे हैं जिनका वायु स्तर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। जिसमें अलीपुर, आईटीओ, सिरी फोर्ट, आरके पुरम, आया नगर, लोधी रोड, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, पूसा, जेएलएन स्टेडियम, द्वारका सेक्टर 8, करणी सिंह शूटिंग रेंज, नजफगढ़, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, ओखला, अरबिंदो रोड, दिलशाद गार्डन और बुराड़ी जैसे इलाके शामिल हैं।

Leave a Comment