Toyota HyRyder SUV: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी नई कॉन्पैक्ट एसयूवी Toyota HyRyder मार्केट में उतारी। इस कार को कंपनी ने मारुति सुजुकी के साथ मिलाकर डिवेलप किया है। यह कार एक हाइब्रिड एसयूवी कार है जो 40 फ़ीसदी पेट्रोल कम लेती है और साथ ही साथ जबरदस्त माइलेज देती है। एक लंबे समय के बाद टोयोटो की नई एसयूवी Toyota Urban Cruiser HyRyder से अब उठा पर्दा। देशभर में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी टोयोटा का फोकस हाइब्रिड कारों पर है। जानिए क्या खास है इस कार में, इसकी कीमत और इसके नए फीचर्स..…..
Toyota HyRyder SUV नए फीचर्स
इस एसयूवी की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें टोयोटा की हाइब्रिड कार टेक्नोलॉजी मौजूद है। जिसके कारण यह कार पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों के कॉन्बिनेशन से चलती है। साथ ही इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए आपको इसमें लगी इलेक्ट्रिक बैटरी को अलग से चार्ज नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि यह खुद से चार्ज हो जाती है। इस कार को आप ड्राइव मोड और इलेक्ट्रिक व्हीकल मोड में से एक पर चला सकते हो।
Toyota HyRyder SUV डिजाइन और लुक में A1
Toyota Urban Cruiser HyRyder का फ्रंट लुक दिखने में काफी शानदार है। आपको इसके फ्रंट पर क्रिस्टल एक्रिलिक ग्रिल भी मिल जाएगा। बीच में टोयोटा क्रोम फिनिश लोगों है, और वही एलईडी डीआरएल इसके साथ मर्ज होता है और एक शानदार लुक क्रिएट करती है। आपको इस एसयूवी में हनीकॉम्ब लेयर ग्रिल, क्रोम फिनिश, और एलईडी मिलती है। साथ ही आपको बैक साइड पर टोयोटा का सिग्नेचर क्रोम लोगों और सी-शेप एलईडी टेल लैंप भी मिलती है।
ये भी पढें:Vice President Election: 6 अगस्त को होंगे राष्ट्रपति चुनाव
Toyota HyRyder SUV 40 फ़ीसदी पेट्रोल कम लेती है
इस एसयूवी में 1.5 लीटर का सीरीज इंजन है। और ऐसा ही इंजन हम मारुति ब्रेजा में देख चुके हैं, मगर इसकी खास बात यह है कि आपको इसके साथ सेल्फ चार्जिंग इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जाती है। जिसके कारण जब यह कार हाइब्रिड मोड पर चलती है तो आम एस यू वी की तुलना में 40 फ़ीसदी कम पेट्रोल पीती है। कंपनी के एक बयान के अनुसार उनकी यह हाइब्रिड टेक्नोलॉजी अभी तक केवल Camry जैसी लग्जरी गाड़ियों में मौजूद थी, पहली बार कंपनी ने इसे कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया है।
ये भी पढें:Heavy Rainfall Alert: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट