Violence in Jodhpur: जोधपुर में दिखी क्रूरता, BJP विधायक के घर के सामने बदमाशों ने लगाई बाइक में आग

Violence in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी हुई। यह विवाद मंगलवार को फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है। यहां के जालोरी गेट इलाके (Jalori Gate Locality) में आज सुबह एक समुदाय के लोग दोबारा जुटे और फिर से उपद्रव फैलाने की कोशिश की। जोधपुर इलाके में पत्थरबाजी और आगजनी (Violence in Jodhpur) की घटनाएं भी हुई है।

BJP विधायक के घर के बाहर हंगामा

BJP विधायक के घर के बाहर मंगलवार सुबह उपद्रवियों ने जालोरी गेट (Jalori Gate Locality) के नजदीक स्थित सूरसागर से भाजपा विधायक सूर्यकांता सहाय के घर के बाहर भी हंगामा किया। यहां दंगाइयों ने एक बाइक भी फूंक दी। विधायक के घर के बाहर माहौल बिगड़ता देख डीसीपी वेस्ट भुवन भूषण यादव यहां पहुंचे और उपद्रवियों को यहां से खदेड़ा। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है।

Violence in Jodhpur

ये भी पढ़े : Akshaya Tritiya 2022 : आज मनाया जा रहा अक्षय तृतीया, जानें इसका इतिहास, शुभ मुहूर्त

Violence in Jodhpur सीएम के लिए शर्म की बात है

सूर्यकांता व्यास सूरसागर विधायक ने जोधपुर में हुए बवाल के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जोधपुर को जोधपुर रहने दो। इसे शमशान नहीं बनाना है। इस तरह की घटना होना सीएम के लिए शर्म की बात है। रातभर से हालात खराब है। मैं पुलिस के काम से संतुष्ट नहीं हूं। पुलिस दबाव में काम कर रही है। पुलिस निष्पक्ष काम करें। मैंने गलती की है तो मुझे भी सजा दो। कांग्रेस का एक भी जनप्रतिनिध यहां नहीं आया है। यह प्लानिंग के साथ काम किया है। एक बार शांति हुई, फिर पलटकर लौटी भीड़ का उपद्रव रात को दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक पत्थरबाजी और हंगामा चलता (Violence in Jodhpur) रहा। इसमें एक मीडियाकर्मी सहित कुछ लोग भी घायल हुए। जालोरी गेट चौकी पर भी पथराव।

Violence in Jodhpur पुलिस ने पूरे चौराहे की बैरिकेडिंग की

पुलिस ने 12:30-1 बजे एकबारगी तो खदेड़कर और समझाकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने पूरे चौराहे की बैरिकेडिंग की। मंगलवार सुबह भी उपदवियों ने पत्थरबाज की और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। इसमें एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं। इस दौरान एक पक्ष जालोरी गेट के पास एकत्र था तो दूसरा पक्ष ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास अपने क्षेत्र में चला गया। थोड़ी देर बाद दो नेता जालोरी गेट आए और पुलिस से बात की, फिर चले गए। इसके कुछ ही देर बाद 1:15-1:3 बोर्ड स्कूल की से हुजूम आया और कर दिया। इसे देखकर जालोरी गेट की ओर से दूसरे पक्ष ने भी जवाबी पत्थर फेंके। पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देखकर ऑक्सफोर्ड स्कूल की ओर आंसू गैस के गोले छोड़े।

ये भी पढ़े : Weather Report : भीषण गरमी से राहत! कई जगह बदला मौसम का मिजाज, जानें कहां बरस सकते हैं बादल…..

Violence in Jodhpur 2 पुलिसकर्मी हुए घायल

डीसीपी-एसएचओ सहित कई चोटिल इस पत्थरबाजी में 2 पुलिसकर्मी सहित उदयमंदिर एसएचओ अमित सिहाग व डीसीपी ईस्ट भुवनभूषण यादव को भी चोट लगी। पुलिस ने खदेड़कर लोगों को घरों में भेजा। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस जाब्ता ईदगाह रोड पर और जालोरी गेट चौराहे पर तैनात किया गया। जालोरी गेट की ओर आने वाले कई रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया। देर रात सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास और निगम दक्षिण मेयर वनिता सेठ भी मौके पर पहुंचे और रात ढाई बजे तक पुलिस चौकी के बाहर बैठे थे।

घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, जालोरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

Leave a Comment