Weather Report : दिन पर दिन तेज गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। लोगों का बाहर निकलना दुभर हो गया है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने राहत की खबर दी है । आज कई शहरों में मौसम ने करवट ली है। कई शहरों में तेज बारिश, आंधी के आसार नजर आ रहे हैं। आज इस लेख में जानते हैं मौसम विभाग का हाल। प्रचंड गर्मी में लोगों के लिए राहत की खबर आइए जानते हैं। रविवार शाम कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की फुहार पड़ी। इसके बाद लोगों को भीषण गर्मी (Weather Report) से राहत मिल गई। सोमवार को भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट है।
भीषण गरमी के बीच देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार शाम तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके साथ ही लोगों को गरमी से राहत मिली है। राजस्थान में कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग (IMD) ने यहां 19 जिलों में तीन मई तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
Weather Report इन इलाकों में हो रही बारिश
मौसम एजेंसी (IMD) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान,देश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैइससे लोगों को तपती धूप से राहत मिलेगी दरअसल इस समय मे पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास है और यह धीरे-धीरे दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है इसी के असर से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़े : Violence in Jodhpur: जोधपुर में दिखी क्रूरता, BJP विधायक के घर के सामने बदमाशों ने लगाई बाइक में आग
Weather Report मौसम विभाग ने जताया इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक ने कहा हम पूरे उत्तर पश्चिम भारत के लिए बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर रहे हैं। इसमें पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। विदर्भ और मध्य प्रदेश में भी बारिश संभव है। 5 मई तक बदलते रहेगी धूल भरी आंधी चलने की आकांक्षा और इस दौरान तापमान सामान्य रहेगा भीषण गर्मी से लोगों को राहत भी मिलेगी।
दिल्ली का गिरा पारा
दिल्ली में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। एक और पश्चिमी विक्षोभ की भविष्यवाणी 4 और 5 मई को की गई है। दिल्ली में कम से कम दो से तीन दिनों तक कोई लू चलने की संभावना नहीं है। दिल्ली में 6 मई तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
ये भी पढ़े : Airplane Marriage : उड़ते विमान में जोड़े ने की शादी, पायलट ने दी इजाजत
मौसम विभाग (IMD) के प्रवक्ता के अनुसार सोमवार को पिलानी 45.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राजस्थान का सबसे अधिक गर्म स्थान रहा, यहां रविवार के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया व दिन में लू का प्रकोप बना रहा। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आगामी तीन दिनों तक रहेगा। बीकानेर, जोधपुर व जयपुर संभाग के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज सनसनी धूलभरी हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की प्रबल संभावना हे।
मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मिली गर्मी से राहत
मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से में उत्तर पश्चिमी हवाएं लगातार पश्चिमी मध्यप्रदेश में सक्रिय रहेगी, इस वजह से इस क्षेत्र के शहरों में पूरे हफ्ते गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। ग्वालियर, गुना, शिवपूरी, भोपाल, खंडवा, खरगोन में मौसम गर्म रहेगा। मंडला, बालाघाट, सिवनी, उमरिया में धूल भरी आंधी चल सकती है। कहीं ना कहीं बूंदा बांदी भी हो सकती है।