CTET 2022: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। असम में पिछले कई वर्षों में परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती थी। ऐसे में सरकारी शिक्षक बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल हो जाता था। अगर परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है तो अभ्यार्थियों को अच्छा स्कोर करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। और इसकी वजह से अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा को क्वालीफाई करने के चांसेस कम हो जाते हैं। और ऐसी ही चर्चा सीबीएसई द्वारा दिसंबर में आयोजित कराए जाने वाली सीटेट (CTET 2022) को लेकर भी हो रही है।
लेकिन हम आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा नोटिफिकेशन से लेकर अब तक सीबीएसई की तरफ से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है जिसमें ये लिखा हो कि सीटेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए सभी अभ्यार्थी बिना किसी परेशानी के परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
CTET 2022: पहले आवेदन करने के फायदे
एक नोटिफिकेशन के जरिए सीबीएसई ने बताया था कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन किया है उन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर परीक्षा केंद्र का आवंटन किया जाएगा। यानी उन अभ्यार्थियों का फर्स्ट प्रिफरेंस वाले परीक्षा शहर में ही परीक्षा केंद्र होगा। और ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 15 नवंबर के बाद परीक्षा के लिए आवेदन किया है शायद उन्हें उनके पसंद के शहर में परीक्षा केंद्र नहीं मिले।
CTET 2022: इस वर्ष बढ़ सकती है उम्मीदवारों की संख्या
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर थी। बता दें कि पिछली साल सीटेट परीक्षा (CTET 2022) के लिए लगभग 23 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल यह संख्या 30 लाख तक पहुंच सकती है। क्योंकि पिछले वर्ष कोरोना की वजह से ज्यादातर उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए थे।
CTET 2022: कब होंगे एडमिट कार्ड जारी?
बता दें कि सीटीईटी परीक्षा तिथि से 2 दिन पहले सीटीईटी एडमिट कार्ड या कॉल लेटर 2022 जारी करेगी। सीटीईटी पूरा परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगी। सीटीईटी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड )में उम्मीदवारों के सीटीईटी परीक्षा केंद्र, समय और विवरण भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : Smartphones Side Effect: स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से हो सकती है ये गंभीर परेशानियां
CTET 2022: जरूरी जानकारी
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जून की शुरुआत में अधिसूचित किया था कि सीटेट (CTET 2022)वैधता अवधि (validity period) को आजीवन बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल तय की गई थी। साथ ही बता दें कि अब से सीटेट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को कोई मार्कशीट या पात्रता प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Benefits Of Chana Dal: चने की दाल का सेवन करने से होते हैं ये जबरदस्त फायदे