HPBOSE 10th Result : हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने HP Board Class 10 ओर HP मैट्रिक का परिणाम घोषित किए। परीक्षा देने वाले कुल 1 लाख छात्रों में से 87.5% छात्र ने एग्जाम पास करा। भले ही यह पिछले साल की तुलना में ये एक गिरावट है, लेकिन पास प्रतिशत (Pass percentage) महामारी से पहले के स्तर की तुलना में ये अधिक है। छात्र अधिकारकी वेबसाइट hpbose.org पर अपने अंकों की जांच कर सकते हैं।
HPBOSE 10th Result 2022: हाइलाइट्स
- पास प्रतिशत – 87.5%
- उपस्थित हुए छात्र – 90375
- पास छात्र – 78573
- छात्र फेल – 9571
- कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पात्र – 1409
HPBOSE 10th Result: DigiLocker के माध्यम से चेक करें अंक
- digilocker.gov.in पर जाएँ
- अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके डिजिलॉकर(digilocker) के लिए साइन अप करें।
- अपने अकाउंट में साइन इन करें.
- HPBOSE लिंक पर जाएँ
- कक्षा 10 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर दर्ज करें
- आपका परिणाम दिखाई देगा
HPBOSE 10th Result: 39027 लड़कियों ने 39546 लड़कों ने की परीक्षा पास
HP बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 47024 लड़को ने परीक्षा दी, जिनमें से 39546 पास हुए। जबकि 43351 लड़कियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 39027 लड़कियों ने परीक्षा पास की थी। Passing percentage 87.5% पर है।
HPBOSE 10th Result: HP मैट्रिक परीक्षा में 78573 पास
परीक्षा देने वाले कुल 90375 छात्रों में से 78573 पास हुए। जबकि 9571 छात्र फेल हो गए हैं और 1409 को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
HPBOSE 10th Result: टॉपर्स छात्रों की सूची
- देवांगी शर्मा, और प्रियंका 99% ओर 693 अंकों के साथ हुई पास
- 98.86% मार्क्स लिए आदित्य संखायन
- अंशुल ठाकुर, सिया ठाकुर पाए 98.71% मार्क्स
HPBOSE 10th Result 2022: टॉपर प्रियंका 99% के साथ पास
HP बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में मंडी के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की प्रियंका ने 99 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया।
HPBOSE 10th Result कहां चेक करें
यदि HD बोर्ड वेबसाइट -hpbose.org – काम नहीं कर रही है, तो आप HD 10वीं परिणाम 2022 की जांच दूसरे तरीके से भी कर सकते है
SMS के माध्यम से
- अपने मोबाइल पर एक नया मैसेज खोलें।
- HP परीक्षा रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें।
- एसएमएस के माध्यम से आपको अपने नंबर बता चल जाएगा।
ये भी पढें: Udaipur Tailor Murder: राजस्थान के उदयपुर में की गई दर्जी कन्हैया की बेरहमी से हत्या
डिजिलॉकर (DigiLocker) के माध्यम से
- digilocker.gov.in पर जाए
- अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके डिजिलॉकर (digilocker) के लिए साइन अप करें।
- अपने अकाउंट पर साइन इन करें.
- HPBOSE लिंक पर जाएँ
- . कक्षा 10 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर सबमिट करें
- आपका परिणाम दिखाई दे जाएगा
HPBOSE 10th Result: कौन सी वेबसाइट पर करें अपने मार्क्स चेक?
आप अपने HP 10th Result 2022 को यहां चेक कर सकते हैं:
- hpbose.org
- indiaresults.com
- examresults.net
- News18.com
- digilocker.gov.in
ये भी पढें:HPBOSE 10th Result 2022 : हिमाचल बोर्ड 10 वीं परिणाम 29 जून को होगा जारी, ऐसे करें चेक