UP Board 10 th Result 2022 : यूपी में 88.18% रहा 10 वीं का रिजल्ट, कानपुर से प्रिंस पटेल ने किया टॉप

UP Board 10 th Result 2022: यूपी बोर्ड का दसवीं का रिज़ल्ट (UP Board 10 th Result 2022) जारी हो चुका है। परीक्षा में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए। छात्राओं ने फिर मारी बाजी। 10वीं की परीक्षा में 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुई, वहीं पर 85.25 फीसदी छात्र पास हुए।

UP Board 10 th Result Topper List

कानपुर से प्रिंस पटेल ने 97.65 फीसदी अंक हासिल किए। 10 वीं परीक्षा में किया टॉप (UP Board 10 th Result Topper List)। दूसरे नंबर पर दो छात्राएं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा रहीं। 2022 के यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 4775746 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, वहीं 416940 परीक्षार्थियों बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे।

ये भी पढ़े : Mango Leaves Benefits :आम के पत्तों से हैं अनगिनत फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

UP Board 10 th Result ज्यादातर लड़कियों का नाम टॉप 10 में शामिल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने आज यूपी 10 वीं का परिणाम जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 10 वीं एग्जाम में पलख अवस्थी और आस्था सिंह चौथे स्थान पर रहीं। वहीं पर एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्तव, नैन्सी वर्मी, प्रांशी द्विवेदी पांचवें नंबर पर रही।शीतल वर्मा 6 नंबर पर, इशिता यादव, कशिश यादव और हर्षिता शर्मा सातवें नंबर पर रही। वहीं पर अजय प्रताप सिंह, राज यादव, अंजली चौहान, ओमसी सिंह, आशुतोष कुमार आठ वें नंबर पर रहे।

ये भी पढ़े : UP Board 10th 12th Result : कुछ घंटों में जारी होने वाले हैं यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के परिणाम

UP Board 10 th Result में कानपुर के प्रिंस पटेल लाए 1 रैंक

यूपी बोर्ड 10 परिणाम (UP Board 10 th Result) में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने रैंक 1 हासिल किया। उन्हें 600 में से 97.67% या 586 अंक मिले। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.18% है जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है।

Leave a Comment