Alum water benefits and side effects: ज्यादातर आपको हर भारतीय घर के किचन में फिटकरी देखने को मिल जाएगी। कुछ लोग इसका उपयोग पानी को शुद्ध करने के लिए करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे शेविंग के बाद इस्तेमाल करते हैं ताकि उनका चेहरा इंफेक्शन से बचे रहें।
लेकिन फिटकरी को इसके औषधीय गुणों के लिए भी जाना जाता है। फिटकरी के साथ फिटकरी से बनने वाला पानी भी फायदेमंद साबित होता है। फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करके आप शरीर में आई सूजन को कम कर सकते हैं। साथ में जख्म को भरने के लिए भी फायदेमंद साबित होती है।
Alum Water पीने के फायदे:
सूजन कम करने में फायदेमंद है
फिटकरी का पानी सूजन कम करने में रामबाण साबित होता है। इसके लिए आप एक तब मैं गर्म पानी और फिटकरी डाल दे। फिर उस पानी में अपने पैर 10 से 15 मिनट के लिए डाले रखें। रोजाना ऐसा करने से जल्द ही आपको सूजन से छुटकारा मिलेगा।
बुखार के समय फायदेमंद है
फिटकरी का पानी बुखार के समय भी आपको फायदा देता है। बुखार के समय दवा के तौर पर फिटकरी का पानी पीने से आपकी बॉडी का तापमान कम हो जाता है। यदि अगर किसी व्यक्ति को बार बार बुखार आता है तो वह फिटकरी को पानी में घोलकर थोड़ी सी मात्रा में पी सकता है। लेकिन पानी की मात्रा कितनी होनी चाहिए यह डॉक्टर ही सही प्रकार से बता सकते हैं।
इंफेक्शन से बचता है
अगर आपको नहीं पता तो बता दे कि फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। इसी कारण से इन्फेक्शन को दूर करने के लिए बहुत से लोग फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करते हैं। चाहे इंफेक्शन किसी भी तरह का हो अगर व्यक्ति फिटकरी का पानी इस्तेमाल करें तो उसका इंफेक्शन जल्द ही ठीक हो जाता है। अगर स्किन इन्फेक्शन है तो फिटकरी के पानी से प्रभावित स्थान को धो सकते हैं।
ये भी पढें:Drumsticks Health Benefits : सहजन खाने से दूर होंगी कई बीमारियां, जानें कई फायदे
व्हाइट डिस्चार्ज से छुटकरा दिलाता है
फिटकरी के पानी का उपयोग आप वजाइना को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। फिटकरी के पानी से आप वजाइना को धोने से व्हाइट डिस्चार्ज को भी रोका जा सकता है। साथ में फिटकरी के पानी से वजाइना की सफाई करने से इन्फेक्शन से भी बच सकते हैं।
Alum Water से होने वाले नुकसान:
कहा जाता है कि फैक्ट्री के समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद है। अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो। वहीं इससे अधिक मात्रा में पीने से दस्त व उल्टी होने की संभावना रहती है। सेंसिटिव लोगों को इसका इस्तेमाल करने से एलर्जी भी हो सकती है।
ये भी पढें:Fridge Store Vegetable : इन सब्जियों को न करें फ्रिज में स्टोर, होती है ये गंभीर बिमारी