Corona Virus Update : लगातार बढ़ रहे कोरेना वायरस के मामले, 1 लाख लोग महामारी से संक्रमित

Corona Virus Update: पिछले 24 घंटे में 12,847 लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण संक्रमित, 7985 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी, वहीं महामारी से 11 लोगों की मौत। पिछले सेवन 17 दिन में 1 लाख 03 ह़जार 668 लोग महामारी से संक्रमित हुए। ऐक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 63,000 के पार पहुंची। 7 दिन में 6 बार देश में 8,000 से ज्यादा मामले सामने आए।

स्वास्थ्य मंत्रालयों के आंकड़ों को अनुसार कोरोना वायरस (Corona Virus) से अब तक कुल 4 करोड 32 लाख 70 हजार 577 लोग संक्रमित हुए है। जिसमें से 4 करोड 26 लाख 82 हजार 697 लोक सवस्थ हो चूके हैं। 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मृत्यु हो गई है और 63 हजार 063 का इलाज अभी तक चल रहा है।

ये भी पढें: Hybrid Immunity :क्या होता है Hybrid Immunity, क्यों मान रहे हैं साइंटिस्ट्स इसे कोरोना के खिलाफ एक अचूक हथियार?

दैनिक संक्रमण दर 2.47% है और सप्ताहिक संक्रमण दर 2.45% है। कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.64% है। करीब 0.15% मरीजों का इलाज चल रहा है। मृत्युदर 1.21% है। देशभर में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के अंदर अभी तक 195.84 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख 27 हजार 365 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Covid-19 Update:10 दिनों में 7 हजार से ज्यादा मामले दिल्ली में

पिछले 10 दिनों में राजधानी दिल्ली में 7000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले पाए गए। दैनिक मामलों में वृद्धि के बीच संक्रमण दर भी 7 जून को 1.92% से बढ़कर 15 जून को 7.01 प्रतिशत हो गया।

Corona virus update:कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें

डॉक्टर और अन्य विशेषज्ञों ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सतर्क रहे और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। डॉक्टर ने लोगों से अपील की, मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं और अन्य सुरक्षा का पालन करें।

ये भी पढें:Corona Case in India : भारत में एक बार फिर 1,150 नए कोरोना मामले, लोग हो रहे परेशान

Leave a Comment