Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे आना आजकल आम बात है। लेकिन आंखों के नीचे काले घेरे यानी कि डार्क सर्कल क्यों आते हैं? जब कोई व्यक्ति दिनभर कंप्यूटर के सामने घंटों काम करता है, या फिर नींद पूरी नहीं लेता है, और फोन का ज्यादा इस्तेमाल करता है और आदि आदतों के कारण डार्क सर्कल जैसी समस्याएं उत्पन्न होते हैं।
चेहरे पर होने वाले डार्क सर्कल्स को छिपाना आसान नहीं होता। लेकिन मेकअप की मदद से आप डार्क सर्कल (Dark Circles) को कुछ देर के लिए जरूर छुपा सकते हैं। लेकिन पूरी तरह से डार्क सर्कल (Dark Circles) से छुटकारा पाना आसान नहीं है। लेकिन कुछ ऐसे नुस्खे हैं जिन्हें अपनाने से आप डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हैं।
Dark Circles से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय
आलू का रस
आलू विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। अगर डार्क सर्कल (Dark Circles) पर आलू का रस लगाया जाए तो धीरे-धीरे डार्क सर्कल कम हो जाते हैं। आलू का रस लगाने के लिए पहले आपको आलू को कद्दूकस करना होगा। फिर कद्दूकस आलू में से आलू का रस अलग कर लेना है। बाद में रुई की मदद से आलू के रस को आंखों के नीचे और आसपास के पर लगाएं।
ठंडे टी बैग्स
बता दें कि, टी बैग्स में कैफीन होता है जोकि रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने में काफी फायदेमंद होता है और रक्त प्रभाव को भी बढ़ाता है जिसके कारण डार्क सर्कल (Dark Circles) कम जाते हैं। इसके लिए आपको आंखों के नीचे काले घेरे और आसपास की जगहों पर ग्रीन टी बैग से मसाज करनी होगी, जिससे काले घेरे कम होने लगते हैं।
ये भी पढें:Mangal Pandey Birth Anniversary: पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया मंगल पांडे को याद
ठंडा दूध
ठंडा दूध आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। ठंडे दूध का उपयोग डार्क सर्कल्स (Dark Circles) कम करने के लिए भी किया जाता है। पहले आपको एक कटोरी में ठंडा दूध लेना होगा। उसके बाद रूई की मदद से उस ठंडे दूध को आंखों के नीचे लगाना है। 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर लगाएं उसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें। ऐसे करने से आंखों के डार्क सर्कल (Dark Circles) कम होते हैं।
ये भी पढें:Google Doodle: कौन थी बालमणि अम्मा, उनके 113वें जन्मदिन पर गूगल ने खास डूडल तैयार किया है