Hybrid Immunity :क्या होता है Hybrid Immunity, क्यों मान रहे हैं साइंटिस्ट्स इसे कोरोना के खिलाफ एक अचूक हथियार?

Hybrid immunity : Corona Virus की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। लगभग दुनिया भर के लोग इस Corona Virus से संक्रमित हो चूके हैं। लेकिन साइंटिस्टों की तरफ से ये दावा किया गया है कि आप Hybrid Immunity की हेल्प से भविष्य में Corona Virus पर कंट्रोल पा सकते हैं। जानिए कैसे?

Hybrid Immunity को साइंटिस्ट्स बता रहे बड़ा हथियार

करीब 2 साल से दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस का सामना कर रहे हैं। वैक्सीन की बहुत सी डोज लेने के बावजूद भी संक्रमण नहीं रुक रहा है, न ही वायरस के नए- नए प्रकार के वेरिएंट का म्यूटेशन थम रहा है और न ही मेडिकल साइंस इस बारे में पक्के तौर पर कुछ भी कह पाने की स्थिती में है। आखिर कब मिलेगा हमें इस वायरस से निजात? ऐसे में अब साइंटिस्ट्स ने Hybrid Immunity को कोरोना के खिलाफ़ बड़ा हथियार बताया है।

नई स्टडी में बहुत सी बातें सामने आई है जिसमें कोरोना से बचने की दिशा में बहुत बड़ा क्लू मिला है। जिससे पता चल सकता है किन लोगों में कोरोना वायरस कम असर दिखता है और किन लोगों पर कोरोना वायरस के प्रतिरोध की क्षमता अधिक है। इम्युनिटी का कितना रोल है कोरोना से बचाव में और कौन सी हेल्थ फैक्टर कोरोना से इंसान की जंग में मदद कर सकते हैं?

Hybrid Immunity क्या है?

हाइब्रिड कम्यूनिटी बॉडी के अंदर वह प्रतिरक्षा यानी लड़ने की ताकत है, जो वायरस के इन्फेक्शन या हर्ड इम्युनिटी और वैक्सीन लेने के बाद दोनों के असर से बॉडी के अंदर पैदा होते हैं। साइंटिस्ट्स की मानें तो दुनियाभर में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो या तो संक्रमित हुए हैं या फिर वायरस के असर में आकर उनकी बॉडी में हर्ड इम्युनिटी विकसित हो चुकी है और ऐसे में Hybrid Immunity बड़ी तादाद में लोगों को फ्यूचर में संक्रमण से बचा सकती।

दरअसल विज्ञान का मानना है कि जब भी हम किसी वायरस से संक्रमित होते हैं तो उससे शरीर में एंटीबॉडी बनती है जो कि बाद में वैसे ही किसी वायरस के हमले के समय उसकी पहचान कर उसे रोकती है। बॉडी में इस क्षमता को प्रतिरक्षा या इम्युनिटी कहा जाता है। वैक्सीन भी इसी तरह से काम करती है। कोरेना की वैक्सीन भी वायरस के सेल से बनाई जाती है ताकि वे बॉडी में एंटीबॉडी बना सके जो फ्यूचर में उसी तरह के वायरस के कारगर साबित हो। देखा जाए तो दुनियाभर में करोड़ों लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है यानी कि वायरस के संक्रमण से एक तरह से प्रतिरक्षा बहुत से लोगों को हासिल हो चुकी है।

ये भी पढें:Japan Earthquake and Tsunami: 15 जून को जापान में दिखा था भूकंप-सुनामी का तांडव,125 फीट ऊंची लहरों ने मचाई तबाही

Leave a Comment