Serious Disease: बार-बार सर्दी और जुकाम होने से हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

Serious Disease: सर्दी का मौसम लगभग आ चुका है। ऐसे में बहुत से लोग सर्दियों में बीमारी के शिकार हो जाते हैं। ज्यादातर देखा जाता है कि सर्दियों के मौसम में लोगों को जुकाम और खांसी बहुत होती है। और अगर आपको भी सर्दियों में जुकाम -खांसी जैसी परेशानियां होती है तो सतर्क हो जाइए। क्योंकि बार-बार सर्दी खांसी होना कमजोर इम्यूनिटी के लक्षण है। इसलिए कभी भी सर्दी खांसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Serious Disease: गंभीर बीमारियां

एक्सपोर्ट के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को 1 महीने में दो बार जुकाम होता है तो इसका मतलब उस व्यक्ति के अंदर कोई गंभीर बीमारी है जिसके कारण ऐसा हो रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि बार- बार सर्दी और खांसी की समस्या किन बीमारियों के संकेत हो सकते हैं।

Serious Disease: अस्थमा

अगर किसी व्यक्ति को अपनी सांस से आवाज आए या फिर कफ जैसे समस्या लगातार बनी रहे तो यह अस्थमा के लक्षण भी हो सकते हैं। अस्थमा जैसी समस्या धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण भी हो सकती है।

Serious Disease: एलर्जी

सर्दियों में बार -बार जुकाम और नाक से पानी निकलने जैसी समस्या एलर्जी के लक्षण हो सकते हैं। ज्यादातर ऐसा धूल, प्रदूषण या फिर किसी कपड़े के कारण हो सकता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो तुरंत एलर्जी टेस्ट कराएं नहीं तो एलर्जी अस्थमा और ब्रोंकाइटिस में बदल जाती है।

Serious Disease: साइनोसाइटिस

बता दें कि साइनोसाइटिस के कारण भी आपको बार बार जुकाम की समस्या हो सकती है। साइनोसाइटिस में नाक की परत पर सूजन आ जाती है। साइनोसाइटिस एक आम समस्या है लेकिन इसके कारण बहुत गंभीर संक्रमण हो सकते हैं जैसे कि कान बहना, पकना और सिर में लगातार दर्द होना जैसी समस्या।

ये भी पढ़: Virat Kohli : विराट कोहली ने तोड़ा क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Serious Disease: निमोनिया

निमोनिया एक आम समस्या है। लेकिन कई बार निमोनिया के कारण कुछ लोगों की मौत तक हो जाती है। निमोनिया में सर्दी- जुकाम और गले में दर्द जैसे लक्षण पाए जाते हैं। निमोनिया जैसी समस्या के कारण लंग्स में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत आ सकती है।

ये भी पढ़:Mobile Problem: इन तरीकों के इस्तेमाल से पा सकते हैं आप मोबाइल की लत से छुटकारा

Leave a Comment