Thyroid Control Tips : थायराइड को कंट्रोल करने में मदद करेंगे ये 3 जूस

Thyroid Control Tips : आज के समय में अन्य बीमारियों के साथ-साथ थायराइड भी एक ऐसी बीमारी हो गई है जिससे बहुत से लोग परेशान हैं। थायराइड एक ऐसी बीमारी है जिसका असर वजन पर पड़ता है जिसकी वजह से या तो वजन बहुत तेजी से घटने लगता है तो बहुत तेजी से बढ़ जाता है।

थायराइड के मरीजों को अपने खानपान पर बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। इस बीमारी में अच्छी डाइट दवा से ज्यादा असरदार होती है। अगर आपको थायराइड कंट्रोल करना है तो खानपान में जूस को शामिल करना होगा कुछ ऐसे जूस हैं जो थायराइड कंट्रोल (Thyroid Control Tips) में मददगार साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़े : Kanpur Violence: 1000 अज्ञात पर केस, 35 हुए गिरफ्तार, बाबा बोले चलेगा बुलडोजर

Thyroid Control करने वाले जूस

जलकुंभी का जूस

जलकुंभी का जूस

थायराइड के लिए जलकुंभी का जूस बहुत ही ज्यादा असरदार माना जाता है। जलकुंभी एक जलीय पौधा है जो कि कई औषधि में काम आता है। थायराइड के मरीजों को जलकुंभी का जूस पीना चाहिए। जलकुंभी का जूस थायराइड कंट्रोल (Thyroid Control) करने के साथ-साथ डीटॉक्सिफाई में मददगार होता है।

ये भी पढ़े : Nose Bleeding : गर्मी में नाक से आता है खून ? तो करें यह घरेलू उपाय

लौकी का जूस

लौकी का जूस

लौकी का जूस भी थायराइड के लिए कारगर इलाज माना जाता है। लौकी का जूस सुबह खाली पेट पीने से थायराइड कंट्रोल होता है और शरीर को ताकत मिलती है। थायराइड को कंट्रोल (Thyroid Control) करने के लिए लौकी का जूस एक अहम औषधि है।

गाजर और चुकंदर का जूस

गाजर और चुकंदर का जूस

थायराइड के मरीजों के लिए गाजर और चुकंदर का जूस (Chukandar Juice) बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ-साथ ही गाजर और चुकंदर स्वास्थ्य के लिए बहुत ही सही माने जाते हैं। गाजर और चुकंदर के जूस अन्य बीमारियों में भी काफी असरदार होते हैं।

Leave a Comment