Urinating at Night : अगर आप भी जाते है रात में बार – बार टॉयलेट ? तो हो सकते हैं इस बीमारी के संकेत

Urinating at Night : बहुत से लोगों को रात के वक्त बार बार टॉयलेट (Urinating at Night) आने की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं। रात में बार बार टॉयलेट आना किसी बड़ी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। चलिए, जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण!

अक्सर देखा जाता है कि बहुत से लोगों को रात के वक्त बार बार टॉयलेट (Urinating at Night) आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो यह किसी गंभीर बीमारी की तरफ संकेत करता है। रात के वक्त बार बार टॉयलेट जाना, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी का भी इशारा हो सकता है।

ये भी पढ़े : Sidhu Moose Wala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें खास वजह

Urinating at Night की वजह

हाइपरटेंशन रिसर्च जनरल 2021 के अनुसार एक हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन भी कहते हैं। है। इसकी वजह से आपको रात में कई बार यूरिन आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। रिसर्च के मुताबिक, जब हाइपरटेंशन पीडित लोग बहुत अधिक मात्रा में नमक खा लेते हैं तो उनका शरीर दिन के वक्त पूरी तरह से नमक को बाहर निकालने में सक्षम नहीं होता है। इसलिए रात के वक्त वे लोग बार-बार यूरिन आने की समस्याओं को झेलते हैं।

Urinating at Night ज्यादा नमक खाने से होती है दिक्कत

अमेरिकन हार्ट असोसिएशन के अनुसार जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा नमक का सेवन करता है तो उसका शरीर रक्त वाहिकाओं से पानी को खींचने लगता है। इसके अलावा ऐसे बहुत से कारण हैं जिसकी वजह से आपको रात के वक्त बार-बार टॉयलेट जाने वाली परेशानी का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़े : Berries Health Benefits : मोटापा और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार है ये बेरीज

बार – बार टॉयलेट जाने से होती है ये बीमारी

ऐसा देखा गया है, कि बार नॉकटर्नल पॉलीयूरिन बीमारी (nocturnal polyurene disease) के कारण भी बहुत से लोगों को रात में बार बार टॉयलेट जाने की बीमारी का सामना करना पड़ता है। अमेरिकन सोशल साइट ऑफ नेफ्रोलॉजी के अनुसार, नॉकटर्नल पॉलोयूरीन एक ऐसा सिंड्रोम है जिसके कारण दिन और रात के यूरिन प्रोडक्शन में काफी अंतर आ जाता है। नॉकटर्नल पॉलोयूरिन के पीडित मरीजों को रात के समय 33 फीसदी से ज्यादा यूरीन बनाने की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Leave a Comment