Beekeeping Business : लाखों रुपए कमाए मधुमक्खी पालन से, 80 हजार रुपये दे रही है सरकार

Beekeeping Business : बेहद तेजी से भारत में शहद उत्पादन का बिजनेस बढ़ रहा है। मीठी क्रांति योजना के माध्यम से झारखंड सरकार (Jharkhand Government) मधुमक्खी पालन (Beekeeping Business) करने वाले किसानों को सरकार 80% का अनुदान दे रही है।

Subsidy For Beekeeping

अगर गांवों में देखा जाए तो, मधुमक्खी पालन का व्यवसाय (Beekeeping Business) बेहद तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। सरकार की तरफ से ऐसे क्षेत्रों में जहाँ मधुमक्खी पालन होता है वहाँ पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी को देखते हुए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के द्वारा मीठी क्रांति योजना (sweet revolution scheme) का शुभारंभ हुआ था। इस योजना का उद्देश्य झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है, साथ में इससे जुड़े लोगों को रोजगार प्रदान करना है।

Beekeeping Business

Beekeeping Business में झारखंड देती है यह फायदा

झारखंड को मीठी क्रांति के लिए सबसे उपयुक्त राज्य माना जाता है। 30% भूमि वन ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा शहद उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है। शहद उत्पादन के लिए राज्य की जलवायु भी उपयुक्त है। फसल, फल, सब्जी के अलावा जंगली पेड़ भी मधुमक्खी पालन के लिए बढ़िया है और इस वजह से किसान पेड़ लगाने के साथ मधुमक्खी पालन से लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

ये भी पढें: Cryotherapy Chamber Machine : 50 लाख की इस मशीन से रोनाल्डो मेंटेन रखते हैं फिटनेस ! जानें इसकी खासियत

Beekeeping Business में ऐसे होता है किसानों का चयन

योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना और भेजना होता है। जिसके बाद बोर्ड के द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाता है। इन सब प्रक्रिया के बाद लाभार्थियों को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। हर किसान को एक यूनिट दी। प्रत्येक इकाई में 20 मधुमक्खी कॉलोनी, 20 हनी बॉक्स और एक शहद निकालने की मशीन होती है।

Beekeeping Business में मिलेगा इतना अनुदान

सरकार के द्वारा मधुमक्खी पालन की इकाई की स्थापना के लिए 80% अनुदान मिलेगा और केवल 20% हिस्सा लाभार्थी को खर्च करना पड़ेगा। प्रत्येक किसान को कुल इकाई 1 लाख रुपये लागत का 80% यानी 80 हजार दिए जाएंगे। बाद में किसानों को एपीईडीए (APEDA) Government of India के साथ जोड़ा जाता है।

ये भी पढें:National Herald Case :क्यों हुई सोनिया, राहुल की ED में पेशकश? जानें विवाद की जड़

Leave a Comment