Building Materials Price : आधी हुई सरिया, सीमेंट-बालू की कीमत, जल्द करें नए घर बनाने का शुभारंभ

Building Materials Price : बीते कुछ दिनों से भवन निर्माण सामग्रियों (Building Materials) की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। पहली सरकार ने घरेलू बाजार में कीमतें कंट्रोल करने के लिए स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty) बढ़ा दी है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में स्टील के उत्पादों (Steel Products) के दामों में बड़ी उछाल देखने को मिली। सरिया की कीमतों में आई बड़ी गिरावट के मुख्य कारण है।

महंगाई और कर्ज के बढ़ते ब्याज (Interest Rate) की दोहरी मार झेल रहे लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत है। लोगों का अपना घर बनाने का सपना अब होगा पूरा। घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के दाम कुछ महीने पहले आसमान छू रहे थे, हालांकि इस समय सामग्रियों के दाम बहुत कम हुए हैं। अगर सरिया (Iron Rod ) की बात की जाए तो दो-तीन महीने में इसका दाम आधा हो गया है। इस हफ्ते में सरिया के दामों में 1,100 रुपये प्रति टन की गिरावट देखी गई। उसी के साथ सीमेंट (Cement), ईंट (Bricks) और बालू (Sand) की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई।

Building Materials Price

ये भी पढें: Delhi Jama Masjid Protest : दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर हुआ प्रदर्शन, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

मॉडर्न डिजाइन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं सरिया

मॉडर्न डिजाइन के घरों में सबसे ज्यादा सरिया, सीमेंट, बालू और गिट्टी इस्तेमाल होने वाली सामग्री है। देखा जाए तो आजकल घरों के कंस्ट्रक्शन में फ्रेम स्ट्रक्चर (Frame Structure) का इस्तेमाल ज्यादातर होता है। पहली के वक्त में लोड बेअरिंग स्ट्रक्चर (Load-Bearing Structure) मॉडल पर घर बनाए जाते थे। पहले पिलर, बीम आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता था घर बनाने में। इसके अलावा छत भी ढलाई वाले नहीं होते थे। लेकिन आज कल नींव से लेकर छत की ढलाई तक में सरिया डाली जाती है। इसी के कारण घर मजबूत रहता है।

इन कारणों से घटे Building Materials Price

पिछले कुछ दिनों में घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सरकार ने आसमान छूती महंगाई (Inflation) को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल टैक्स (Petrol-Diesel Duty Cut) भी घटाए हैं। इसके कारण ढुलाई की कीमत कम हुई है, जो ऑलमोस्ट सारी चीजों के दाम कम करने में मददगार साबित हुई। इसके अलावा बहुत से कारण हैं जैसे की बारिश का मौसम शुरू होते ही निर्माण कार्यों में कमी आने लगती है, जिससे बिल्डिंग मटीरियल्स की डिमांड खुद ही कम हो जाती है। और साथ में रियल स्टेट सेक्ट (Real Estate Sector) के बुरे हालात भी साथ दे रहे हैं। और इन्हीं कारणों से सीमेंट, सरिया यानी छड़ रेत जैसी चीजों की डिमांड निचले स्तर पर पहुँच चुकी है।

ये भी पढें:Rajya Sabha Elections : चार राज्यों में 16 सीटों के लिए हुए मतदान, जानें किस पार्टी ने बारी बाजी

Leave a Comment