Car Bought 10 Rupees Coin : एक व्यक्ति ने 10 रुपये के सिक्के से खरीदी 6 लाख की कार, ये बात तमिलनाडु की है जाह रहने वाले वेतरीवेल ने करीब एक महीने तक 6 लाख मूल्य के 10 रूपये (Car Bought 10 Rupees Coin) के सिक्के इकट्ठा किए। जब इन सिक्कों को लेकर वे व्यक्ति शोरूम में पहुंचा तो वहां काम करने वाले एंप्लॉयी भी चौंक गए।
क्या सिक्कों से कार खरीद सकते हैं? ज्यादातर लोगों का जवाब ना होगा। परन्तु, तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने ऐसा कर दिखाया। उसने 6 लाख की एक कार खरीदी है। 10 रुपये के सिक्कों के जरिए उसने इसकी पेमेंट की।
10 रूपये के सिक्के से खरीदी 6 लाख की कार
इस व्यक्ति का नाम वेतरीवेल (Vetrivel) है। इस व्यक्ति ने करीब एक महीने तक 6 लाख मूल्य के 10 रूपये के सिक्के इकट्ठा किए। जब यह व्यक्ति इन सिक्कों को लेकर कार शो रूम में पहुंचा तो वहां के कर्मचारी भी इसे देखकर चौंक गए।
कार खरीदने का पूरा मामला
वेतरीवेल ने बताया कि मेरी माँ एक दुकान चलाती हैं। ग्राहक 10 रुपये के सिक्के नहीं लेना चाहते थे, जिसकी वजह से हमारे पास बड़ी संख्या में 10 रुपये के सिक्के इकट्ठा हो गए। यहां तक कि बैंको में भी एम्प्लोयी इन 10 रूपये के सिक्कों को लेने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। उनके अनुसार इन सिक्कों की गिनती की सुविधाएं नहीं है उनके पास।
उन्होंने बताया कि आरबीआई ने ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए हैं कि ये सिक्के नहीं चलते है। फिर भी बैंक इन सिक्कों को लेने से क्यों इनकार करता हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में शिकायत करने से भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिसके बाद उन्होंने सोचा क्यों न मैं इन सिक्कों से एक कार खरीद लू तो इससे लोगों के बीच एक पॉजीटिव मैसेज भी जाएगा।
हालांकि, वेतरीवेल के लिए ये आसान नहीं था। पहले जब वे सिक्कों के साथ धरमपुरी के कार डीलर के पास पहुंचे तो वहां के एम्प्लोयी ने इनकार कर दिया था। लेकिन बाद में वेतरीवेल के संकल्प को देखते हुए वे तैयार हो गए।