Chhath Puja 2022: भारत एक ऐसा देश है जहां अलग-अलग तरह के त्योहार मनाए जाते हैं। छठ पूजा (Chhath Puja) भी एक ऐसा ही त्योहार है जिसे देश में पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 28 अक्टूबर को ‘नहाय खाय’ और 31 अक्टूबर को ‘खरना’ के बाद इसका समापन है। छठ पूजा त्योहार को सभी पुरुष और महिलाएं अपने बच्चों की लंबी उम्र एवं परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखने के लिए करते हैं। छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करी जाती है।
Chhath Puja 2022 कौन है छठी मैया?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि छठी मैया कौन है? बता दें कि किंवदंतियों अनुसार छठी मैया दुर्गा के एक रूप, देवी कात्यायनी का अवतार है, जिनकी पूजा नवरात्रि के छठे दिन की जाती है। बता दें कि छठी मैया को दुनिया के निर्माता भगवान ब्रह्मा की बेटी भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा ने खुद को दो भागों में विभाजित कर लिया था एक पुरुष और दूसरा महिला में। बता दें कि जिस भाग को ब्रह्मा ने स्त्रियों में बांटा, वह प्रकृति माॅं बन गया और उसने अपने आप को 6 भागों में बांट लिया। छः भागों में से आखरी भाग सभी प्राणियों के लिए मातृ प्रेम से भरा था और इसलिए इसे ‘षष्ठी’ या ‘छठी’ कहा गया है।
Chhath Puja 2022 क्यों की जाती है छठी मैया की पूजा?
मान्यता के अनुसार बच्चे के छठे दिन देवी छठी की पूजा की जाती है क्योंकि कहा जाता है कि यह बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन और बाद के जीवन में सफलता प्रदान करती है। यही कारण है कि पूरे देश में छठ पूजा को बड़ी उल्लास के साथ मनाया जाता है। किंवदंती में छठी मैया को सूर्य भगवान की बहन बताया गया इसलिए उनकी छठ पूजा पर दोनों की पूजा की जाती है।
ये भी पढ़े : Chhath Puja 2022 : छठ पूजा पर लगा ये नियम, भरना होगा 50 हजार तक का चालान
Chhath Puja 2022 छठी मैया के भोग
छठ पूजा (Chhath Puja) पर लोग अलग-अलग व्यंजन और मिठाइयां तैयार करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि छठ पूजा पर कौन-कौन से व्यंजन छठ मैया को चढ़ाए जाते हैं।
ठेकुआ
ठेकुआ एक ऐसा व्यंजन है जिसे छठ पूजा पर सबसे महत्वपूर्ण प्रसाद माना जाता है। असल में ठेकुआ को गुड़, घी, और आटे से बनाया जाता है। ठेकुआ के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है।
रसाइओ- खीर
रसाइओ- खीर एक विशेष प्रसाद है. जिसे छठ पूजा, खरना के दूसरे दिन बनाया जाता है। रसाइओ- खीर को गुड़, दूध और अरवा चावल की मदद से तैयार किया जाता है।
ये भी पढ़े : Jharkhand Murder : 3 रुपए के लिए की महिला की हत्या, आरोपी की तलाश जारी
केला
छठ पूजा के दिन सभी श्रद्धालु छठ मैया को केले का गुच्छा चढ़ाते हैं, जिसका अपना महत्व है। अपने बच्चों को बीमारियों और समस्याओं से बचाने के लिए लोग छठ मैया की पूजा करते हैं। केले के गुच्छे को छठ मैया को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।
गन्ना
छठ पूजा के दिन जब सभी भक्त अर्घ्य देते हैं तो उस वक्त गन्ने को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है। गन्ना एक महत्वपूर्ण प्रसाद है जो छठ मैया को चढ़ाया जाता है। इसलिए छठ पूजा के दिन गन्ने का होना अनिवार्य होता है।
विशेष चावल के लड्डू
छठ पूजा के दिन छठी मैया को विशेष चावल के लड्डू चढ़ाए जाते हैं। इन विशेष चावलों को धान के कई परतों से तैयार किया जाता है। और छठ के दिन इन विशेष चावल के लड्डू छठी मैया को भोग के रूप में चढ़ाए जाने की परंपरा है।