LPG Gas Connection : रसोई गैस कनेक्शन हुए महंगे, अब देना होगा 2,200 रुपये

LPG Gas Connection : नई घरेलू रसोई गैस कनेक्शन (LPG Gas Connection) लेना हुआ महंगा। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 16 जून को घरेलू गैस कनेक्शन के दाम बढ़ाए। घरेलू रसोई गैस कनेक्शन के तहत 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्योरिटी मनी में कंपनी ने 750 रूपये का इजाफा किया। 350 रूपये ज्यादा देने होंगे पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर के लिए। रसोई गैस सिलेंडर के साथ पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के रेगुलेटर के दामों को भी बढ़ा दिया। अब से नए गैस रेगुलेटर के लिए 100 रुपये ज्यादा देने होंगे।

LPG Gas Connection इतनी बढ़ी कीमत

आप से नए रसोई कनेक्शन (LPG Gas Connection) लेने के लिए आपको 2,200 रूपये देने पड़ेंगे। पहले 1450 रूपये देने पड़ते थे। मतलब आप से आपको 750 रूपये सिलेंडर की सिक्योरिटी के रूप में ज्यादा देने होंगे। इसके साथ रेगुलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रूपये अलग जमा करने होंगे। कुल मिलाकर आपको 3,690 रूपये का भुगतान करना होगा। अगर कोई व्यक्ति दो सिलेंडर लेता है तो उसे सिक्योरिटी के रूप में 4,400 रूपये देने पड़ेंगे।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लगा झटका

अब से पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए भी आपको बहुत ज्यादा रकम जमा करनी होगी। पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए अब से आपको 1150 रूपये देने होंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana ) के तहत रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को भी लगेगा झटका । यानी कि अगर इन ग्राहकों ने दूसरे सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी पड़ेगी। ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाले रेगुलेटर के लिए अब से 250 रूपये खर्च करने पड़ेंगे।

3690 रूपये देने होंगे एक सिलेंडर के कनेक्शन के लिए

एक सिलेंडर के कनेक्शन के लिए अब से देने होंगे 3690 रूपये। गैस स्टोव के लिए अलग से देने होंगे पैसे। रसोई गैस कनेक्शन के महंगे होने से आम लोगों को लगेगा झटका। रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों के बीच कनेक्शन के महंगे होने से आम लोगों की जेबों पर पड़ा असर।

ये भी पढें:Hybrid Immunity :क्या होता है Hybrid Immunity, क्यों मान रहे हैं साइंटिस्ट्स इसे कोरोना के खिलाफ एक अचूक हथियार?

Leave a Comment