MP Board Exam : 80 % अंक आने के बाद भी छात्रा ने लगाई फांसी, जानें यह खास वजह

MP Board Exam : मध्य प्रदेश जबलपुर जिले (Madhya Pradesh Jabalpur District) के धनवंतरी नगर चौकी (Dhanwantri Nagar Chowki) क्षेत्र के निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा ने हाल ही में हुए परीक्षा के नतीजे आने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि छात्रा ने 80% अंक प्राप्त करने के बावजूद संतुष्ट ना होने के कारण आत्मघाती कदम उठाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MP Board Exam में 80% मार्क्स के बाद भी छत्रा ने लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले (Jabalpur District) के धनवंतरी नगर चौकी में 17 वर्षीय छात्रा जो कि 12वीं कक्षा में पढ़ती थी जिसका परीक्षा परिणाम 80% अंक प्राप्त करने के बावजूद वह संतुष्ट नहीं थी। इसी डिप्रेशन में आकर उसने आधी रात को 10 बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली लेकिन उसी समय उसकी मां वहां पहुंच गई। जिसने उसे फंदे से नीचे उतारते हुए तुरंत ही मेडिकल अस्पताल में ले गई जहां उपचार के पश्चात अब उसकी हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े : Power Crisis : भारत में बढ़ रहा बिजली का संकट, जानें क्या है इसकी असली वजह

MP Board Exam में इन छात्रों ने किया टॉप

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एमपी बोर्ड 10 वीं 12वीं परीक्षा (MP Board Exam) के परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए 12वीं का परिणाम 72 .72 फ़ीसदी रहा। मेरिट सूची में छात्रों एवं छात्राओं ने कुल 153 स्थान पाया है इसी तरह से हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 59.54 फ़ीसदी रहा मेरिट सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों में परीक्षा को अच्छे मार्क्स से पास किया। सभी 11 टॉपर बेटियां हैं, वह भी छोटे शहरों की। कक्षा दसवीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की शुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया है दोनों ने 496 नंबर या 99 .2 परसेंट हासिल किए हैं। 12वीं के अलग-अलग विषयों में नो टॉपर्स भी लड़कियां है।

ये भी पढ़े : Sleep Benefit : सेहत के लिए अच्छी नींद है जरुरी, जानें किस उम्र में कितने घंटे सोना चाहिए

मध्यप्रदेश के इन जिलों में MP Board 10th 12th Result

एमपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं परिणाम (MP Board Exam) में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24% तथा द्वितीय दमोह का 98.18 % रहा। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 फीस दी है। इस वर्ष 59.44% नियमित परीक्षार्थी, 19.49% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (Higher Secondary School Certificate Examination) में इस वर्ष 96 हजार 751 परीक्षार्थी को पूरक की पात्रता प्राप्त हुए हैं। पूरक परीक्षा दिनांक 20 जून को होगी। इसी प्रकार हाई स्कूल में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूर्व की प्रार्थना प्राप्त हुई है। बैक पेपर परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित होगी।

Leave a Comment