Saudi Arab Restaurant : 30 सालों से बन रहा था टॉइलट में समोसा, रेस्तरां हुआ सील

Saudi Arab Restaurant : देश विदेश में ऐसी कई चीजे सुनने को मिलती है जिसे आप सुनकर एक बार तो हैरान हो जाते हो। हाल ही में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। एक रेस्तरां जो 30 सालों से टॉयलेट में समोसा और स्नैक्स बना रहा है। यह रेस्तरां सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा शहर का बताया जा रहा है। अब इस रेस्तरां को सील कर दिया गया है।

30 सालों से टॉयलेट में बना रहा था समोसा

जानकारी के अनुसार पता चला कि सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा शहर में एक रेस्तरां 30 सालों से टॉयलेट में समोसा और स्नैक्स बना रहा था। जांच के दौरान पता चला कि इस रेस्तरां में काम करने वाले श्रमिकों के पास कोई हेल्थ कार्ड भी नहीं था और वो रेजीडेंसी कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे।

ये भी पढ़े :Weather Today : दिल्ली में लगा येलो अलर्ट, जानें क्यों ?

रेस्तरां को किया गया सील

रिपोर्ट के मुताबिक यह रेस्तरां समोसे और स्नैक्स की तैयारी वाशरूम में करता था जिसकी वजह से खानों में कई तरह के कीड़े भी पाए गए। इसके साथ यह खाने में कई सालों एक्सपायर खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल किया करते थे। इसके साथ अधिकारियों ने जांच के दौरान उस रेस्तरां में कीड़ों और चूहों को भी पाया है।

ये भी पढ़े : Shatabdi Express : शताब्दी एक्सप्रेस में यात्री को मिला इफ्तार, जानें इसका पूरा सच

नगर पालिका ने लिया सख्त कदम

सऊदी अरब की नगर पालिका ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया कई अवैध रेस्तरां को सील कर दिया। इसके साथ एक टन खाद्य सामग्री को जप्त कर लिया। बता दें कि इस साल जनवरी में सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा शहर में एक फेमस रेस्तरां को जप्त कर दिया गया था। सऊदी अरब में इस तरह तेजी से अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Comment