Adesh Chauhan: उत्तराखंड के एक कांग्रेस विधायक ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए आत्मदाह करने की धमकी दी है। उनका कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और जिसके बाद वह विधानसभा के सामने आत्मदाह करेंगे। असल में यह धमकी उत्तराखंड के जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान (Adesh Chauhan) की है।
Adesh Chauhan: चौहान ने लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक आदेश चौहान (Adesh Chauhan) का कहना है कि ‘जुलाई में सूदखोरों के संबंध में शिकायत करने के लिए मैं किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम कार्यालय गए थे। जहां मुझे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। आगे चौहान ने कहा कि ‘शिकायत करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। उल्टा दोपहर 2:00 बजे पुलिस ने मेरा गनर वापस ले लिया। इसके बाद अगले दिन तीन व्यक्ति मेरे घर पर आए और मुझसे अभद्रता की। इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मैंने थाने में रिपोर्ट दाखिल की है।’
Adesh Chauhan: मुख्यमंत्री से की मुलाकात
आदेश चौहान (Adesh Chauhan) ने ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर व्यक्तिगत रंजीत और विधायक का विशेषाधिकरण हनन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि घटना के बाद विधायक चौहान ने थाने में धरना भी दिया है। जहां उन्हें आश्वासन भी मिला है, लेकिन इस घटना के खिलाफ कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। जिसके बाद चौहान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करना सही समझा। तब कहीं जाकर इस घटना के खिलाफ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई। लेकिन बता दें इसके साथ ही चौहान के खिलाफ भी क्रॉस FIR की गई है। केस से जुड़े जांच अधिकार को भी बदल दिया गया है।
यह भी पढ़े : FIFA World Cup 2022: अमेरिका इंग्लैंड पहुंची टॉप 16 में, अपने ही मैदान में कतर को करना पड़ा हार का सामना
Adesh Chauhan: 2017 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए थे चौहान
विधायक चौहान की शिकायत के बाद सदन की पीठ ने विषय को गंभीर बताते हुए सरकार को जांच के आदेश दिए हैं। चौहान के बयान के अनुसार उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। बता दें कि साल 2017 में आदेश चौहान बीजेपी से कांग्रेस में गए थे। साल 2017 में चुनाव से पहले आदेश चौहान बीजेपी में थे। लेकिन उसके बाद जसपुर के पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए, वैसे ही चौहान भी बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे और कांग्रेस पार्टी ने आदेश चौहान को 2017 में विधानसभा जसपुर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़े : Upcoming Phone In December 2022: दिसंबर में होंगे शानदार फोन लॉन्च, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन