Agnipath Scheme Protest : अग्रिपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी। बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में युवाओं ने शुक्रवार सुबह को ट्रेनों में आग लगाई। उत्तरप्रदेश में भी बहुत सी जगह हंगामा देखने को मिला।
अग्रिपथ योजना को लेकर युवाओं का विरोध (Agnipath Scheme Protest) जारी। बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में युवाओं ने शुक्रवार सुबह को ट्रेनों में लगाई आग। युवाओं की भीड़ ने बहुत से एसी कोच को आग के हवाले किया। आग में एसी कोच की बोगियां धू-धू कर जलने लगी। आज सुबह उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन (Ballia Railway Station) पर युवाओं ने तोड़फोड़ की। गुरुवार को भी अग्रिपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कई राज्यों के युवाओं ने प्रदर्शन करा। बहुत सी जगह आगजनी हुई थी। रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था। अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया में युवक सड़कों पर उतरे।
Agnipath Scheme Protest में स्थानीय लोग शामिल
बक्सर के बिहिया थाना के SI राम स्वरूप के अनुसार हंगामा और हिंसा करने वाले लोगों में ज्यादातर नगर के लोग शामिल हैं। इनमें छात्र की संख्या कम थी। नगर के लोग ज्यादातर इन प्रदर्शन में शामिल थे। ऐसा लगा कि सब लोग किराये पर लाए गए हैं। इस हिंसा में SI राम स्वरूप के साथ दो अन्य रेलवे कर्मचारी घायल हुए। साथ में केंद्र सरकार की इस नई योजना के खिलाफ अन्य राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके विरोध में यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि विपक्ष ने पहले किसानों को और अब जवानों को भड़का रही है।
Agnipath Scheme Protest आरा में तोड़फोड़
कल अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Scheme Protest) में आरा रेलवे स्टेशन (Arrah Railway Station) पर तोड़फोड़ की गई जिसमें पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने करीब 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बिहिया में हुआ हंगामा, रेलवे ट्रैक जाम
बिहिया में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर विरोध किया और रेलवे ट्रैकों को भी जाम कर दिया, छात्रों ने अप और डाउन लाइन पर बैठकर योजना के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों के विरोध के चलते कई ट्रेनों के बंद होने की खबर है।
शुक्रवार की सुबह बक्सर में युवाओं ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर किया हंगामा। लोगों ने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर अपना क्रोध दिखाया। डुमराव स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अगले और पिछले रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोक दिया गया। युवाओं ने कहा कि इस योजनाओं को केंद्र सरकार वापस ले।
ये भी पढें:Lassi Benefits : लिवर के लिए सबसे फायदेमंद हैं ये देसी ड्रिंक, जानें इसके अनगिनत फायदे