BJP Nupur Sharma Suspends : भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से किया निलंबित

BJP Nupur Sharma Suspends : पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान देने के मामले में भाजपा ने अपनी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित (BJP Nupur Sharma Suspends) कर दिया है। इस मामले में नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर भाजपा ने दिल्ली के अपने प्रदेश प्रवक्ता को भी निलंबित कर दिया है। भाजपा ने कहा कि हम सभी धर्मों और उनके पूज्यों का सम्मान करते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक लेटर जारी कर कहा भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है।

भाजपा द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया है कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी उस विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती।

ये भी पढ़े :Kanpur Violence: 1000 अज्ञात पर केस, 35 हुए गिरफ्तार, बाबा बोले चलेगा बुलडोजर

भाजपा ने जारी किया बयान

भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, आजादी के 75वें साल में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे, इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

नूपुर शर्मा के बयान के बाद हुआ विरोध प्रदर्शन

दरअसल, 26 मई को एक न्यूज चैनल पर ज्ञानवापी मामले को लेकर चल रही डिबेट के दौरान नूपुर ने पैगंबर साहब पर एक विवादित बयान दिया था। नूपुर शर्मा के इस बयान पर कई मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई। नूपुर के बयान के बाद मुस्लिम संगठनों ने कानपुर में पोस्टर लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। 2 जून को शहर के कई इलाकों में दुकानों को बंद करने की अपील की गई। 3 जून को कानपुर के बेकनगंज में लगभग सभी दुकानें बंद थी केवल कुछ हिन्दूओं की दुकानें ही खुली थीं।

ये भी पढ़े : Hardik Patel Join BJP : आज भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल, प्रधानमंत्री को बताया देश का गौरव

हिन्दू दुकानदारों के दुकान बंद करने से मना करने पर हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद परेड चौराहे पर करीब 1 हजार लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई। जिसके बाद से हालात बेकाबू हो गए। भाजपा ने इस मामले में नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसके अलावा शर्मा पर महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Leave a Comment