Britain PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे, सितंबर तक आएंगे परिणाम, देखें पूरी रिपोर्ट

Britain PM: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के इस्तीफा के बाद प्रधानमंत्री के चुनाव किए जाएंगे। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की तलाश में चुनावी प्रक्रिया का दौर जारी है। बता दें कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के चुनाव में भारतवासी और कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) रेस में अपनी बढ़त बनाते हुए दिख रहे हैं। पीएम की रेस में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की दावेदारी काफी मजबूत दिखाई दे रही है।

प्रधानमंत्री पद के लिए 8 लोगों के नाम पर मोहर

चुनाव के पहले दौर के लिए 8 लोगों के नाम पर मोहर लगाई थी। लेकिन सांसदों के समर्थन के आधार पर धीरे धीरे ये नेता प्रधानमंत्री पद के चुनाव से बाहर निकलते जा रहे हैं। भारतीय मूल की सुएला ब्रैवमैन भी इस रेस से बाहर हो गई है।

प्रधानमंत्री बनने की प्रक्रिया

बता दें कि प्रधानमंत्री पद के लिए ब्रिटेन में कई राउंड की वोटिंग की जाती है। कई राउंड की वोटिंग होने के बाद आखिर में बचे हुए 2 प्रत्याशी आम जनता के सामने जाकर अपना-अपना एजेंडा जनता को बताते हैं और पार्टी के सदस्यों से वोटिंग की अपील भी करते हैं। दोनों में से जो भी उम्मीदवार पार्टी का नेता बनता है, वही देश का अगला प्रधानमंत्री भी होता है। खबरों की मानें तो 5 सितंबर को कंजरवेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा। बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री के रूप में काम कर चुके भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं। वोटिंग के दूसरे दौर पर भी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को सबसे ज्यादा वोट मिले थे.

ये भी पढें:PAK vs SL:पाकिस्तान टीम रद्द कर सकती है श्रीलंका मैच, दिए यह संकेत

सितंबर तक ने प्रधानमंत्री मिलने की उम्मीद

सितंबर तक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की उम्मीद है। खबरों की माने तो बोरिस जॉनसन (Boris Johnson), ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के अलावा किसी का भी समर्थन करने को तैयार है। उन्होंने दूसरे उम्मीदवारों से कहा है कि किसी भी सूरत पर सुनक का समर्थन ना करें आप। रिपोर्टों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि बोरिस जॉनसन, ऋषि (Rishi Sunak) को ही अपनी सत्ता जाने का मुख्य कारण मानते हैं।

Boris Johnson नहीं चाहते Rishi Sunak को प्रधानमंत्री के पद पर देखना

बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के मुताबिक ऋषि (Rishi Sunak) पिछले कुछ महिनों से उन्हें राजनीतिक सत्ता से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था। उनके अनुसार ऋषि की वजह से ही उन्हें अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ा। खबरों की माने तो एक रिपोर्ट के अनुसार बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) , साजिद जावेद को अपने सत्ता होने का कारण नहीं मानते हैं।

ये भी पढें:Petrol Diesel Price: शिंदे ने महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल के दामों में की कटौती, जानें कितने रुपये की हुई राहत ?

Leave a Comment