Eknath Shinde Politics in Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने दिया विधानसभा में विवादित बयान

Eknath Shinde: बतौर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन बयान देते हुए कहा कि, ये सरकार बालासाहेब के हिंदुत्व के विचारों को आगे लेकर चल रही है।

Eknath Shinde ने किया पहला पड़ाव पूरा

महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहला पड़ाव पूरा कर लिया है। वहीं, बीजेपी नेता राहुल नार्वेकर विधानसभा स्पीकर का चुनाव जीत गए हैं। लेकिन इसी दौरान एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दे दिया। एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में बयान देते हुए कहा कि, ये सरकार शिवसेना और बीजेपी सरकार है।

Eknath Shinde ने दिया बयान

एकनाथ शिंदे बतौर मुख्यमंत्री विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन पहुंचे जहां उन्होंने बयान देते हुए कहा कि यह सरकार बालासाहेब के हिंदुत्व के विचार को आगे लेकर लेकर जाएगी। एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में कहा कि उद्धव कैंप की कुछ लोग दावा कर रहे थे कि हमारे साथी कुछ विधायक हमारे सम्पर्क में है, जबकि मैंने उनसे कहा कि आप नाम बताइए मैं उन्हें भेज दूंगा। सीएम एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद किया।

ये भी पढें:Javelin Thrower Player Condition : भारत की अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी आज दो समय का खाना मिलने के मौहताज

व्हिप को लेकर हुआ विवाद

आपको बता दें कि शिंदे के शिवसेना और बीजेपी की सरकार वाले बयान को लेकर कई मायने हैं। क्योंकि स्पीकर के लिए हुई वोटिंग के बाद फिलहाल विधायकों पर अयोग्यता की परेशानी बनी हुई है। अभी तक यह साफ नहीं है कि कौन से घड़े के विधायक पर परेशानी का पहाड़ गिरेगा, परंतु कानूनी जानकारों की मुताबिक फिलहाल उद्धव ठाकरे गुटका पलडा भारी है। क्योंकि फिलहाल शिंदे गुट के विधायकों ने किसी भी दल के साथ विलय नहीं की है, ऐसे में अगर उन्होंने शिवसेना के विरोध में वोटिंग की तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है।

ये भी पढें:Maharashtra Political Crisis: पात्रा चॉल जमीन मामले में ED ने भेजा संजय राउत को समन, कल होगी पूछताछ

Leave a Comment