Emergency in India : इंदिरा गांधी ने 25 जून को क्यों लगाई थी पूरे देश में इमरजेंसी

Emergency in India : 25 जून 1975 को यानी आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरागांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) ने देशभर में आपातकाल लगाए जाने की घोषणा की थी। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक यानी कि 21 महीने तक इमरजेंसी पूरे देशभर (Emergency in India) में लगाई गई थी।

आज के दिन लगी थी भारत में इमरजेंसी

भारत के इतिहास में आज के ही दिन यानी कि 25 जून 1975 (Emergency in India)को देशभर में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी। देश की तत्काल प्रधानमंत्री इंदिरागांधी की सिफारिश पर ये आदेश दिया गया था। जिसने बहुत सी ऐतिहासिक घटनाओं को जन्म दिया। भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे विवादस्पद काल रहा क्योंकि आपातकाल में भारत में चुनाव स्थगित हो गई थी। ये आपातकाल स्थिती भारत में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक यानी कि 21 महीने तक रही।

उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिफारिश पर तत्कालनी राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद ने आपातकाल की घोषणा की थी। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत ये घोषणा की गई थी। उस वक्त जो भी व्यक्ति इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा था, उसे इंदिरा गांधी ने जेल में बंद करवा दिया था।

ये भी पढें: Gujarat Riots 2022 : गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को मिली सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट

फखरूद्दीन ने दी थी आपातकाल की मंजूरी

तत्कालीन राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद (President Fakhruddin Ali Ahmed) ने 25 जून को आधीरात को आपातकाल के ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर किए थे। और उसके बाद पूरा देश इंदिरा गांधी और संजय गांधी का बंधक बन गया था। वही इंदिरा गांधी ने 26 जून को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई जिसमें गृह सचिव खुराना ने आपातकाल का घोषणापत्र कैबिनेट को सुनाया।

आपातकाल में गए विरोधी जेल

देशभर में आपातकाल लगने के बाद इंदिरा गांधी विरोधी जयप्रकाश नारायण को 26 जून के की रात 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हीं के साथ इंदिरा गांधी का विरोध करने वाले अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऑल इंडिया रेडियो के जरिए देशभर के लोगों को आपातकाल की जानकारी मिली। आपातकाल लगने के बाद मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट यानी कि मीसा के तहत हजारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आपातकाल के पीछे का कारण जयप्रकाश नारायण की आर्मी और पुलिस का सरकार की बात और आदेश नहीं मानने को बताया जाता है।

ये भी पढें:PSEB Result 2022: कल हो सकता है पंजाब बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक

Leave a Comment