Gujarat Election 2022: गुजरात में दो चरणों में होंगे चुनाव, कब और कहां होंगे मतदान, जानें सभी जानकारी

Gujarat Election 2022: गुजरात में जल्द होने वाले हैं विधानसभा चुनाव। गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। बता दें कि 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के वोटों की गिनती भी होगी। चुनाव आयोग की तरफ से 3 नवंबर को ये जानकारी दी गई थी। बता दें कि चुनाव दो चरणों में होने है पहले चरण में मतदान 89 सीटों पर वोट डालेंगे और दूसरे चरण में मतदान 93 सीटों पर वोट डालेंगे। कुल मिलाकर सभी 182 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

Gujarat Election 2022: 4.91 करोड़ मतदाता

जानकारी के अनुसार गुजरात (Gujarat Election 2022) में करीब 4.91 करोड़ मतदाता मौजूद है, जिसमें से करीब 4.61 लाख नए वोट भी शामिल है। बता दें कि इनमें से 9.87 लाख मतदाता 80 उम्र से ज्यादा के हैं। गुजरात में विधानसभा की 182 सीट मौजूद हैं। बता दें कि अगली साल यानी कि 18 फरवरी 2023 को गुजरात विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है।

Gujarat Election 2022: पहले चरण की वोटिंग

खबरों की मानें तो पहले चरण में 1 दिसंबर को 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इन 19 जिलों में कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी और वलसाड शामिल है। यानी कि पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़े : Twitter Virtual Jail: अब से गलत ट्वीट करने पर हो सकती है जेल, जानें पूरा मामला

Gujarat Election 2022: दूसरे चरण की वोटिंग

दूसरे चरण की बात करें तो दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर चुनाव होने हैं। इन 14 जिलों में बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल है। यानी कि दूसरे चरण में मध्य और उत्तर गुजरात की सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

यह भी पढ़े : Shraddha Murder Case: पुलिस के हाथ लगा आफताब के फ्लैट का नक्शा, जहां श्रद्धा हत्याकांड को दिया था अंजाम

Leave a Comment