Lalu Yadav: लालू यादव की हुई तबीयत खराब, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन करके जाना हाल

Lalu Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके लालू यादव की तबीयत की जानकारी ली। तबीयत खराब होने के कारण लालू यादव इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं।

प्रधानमंत्री ने पूछा Lalu yadav का हाल-चाल

असल में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव इन दिनों तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके लालू यादव की तबीयत के बारे मे जानकारी ली। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन करके लालू प्रसाद यादव के तबीयत के बारे में पूछा।

Lalu Yadav

बीती शाम पीएम मोदी ने तेजस्वी यादव को फोन किया था और लालू प्रसाद यादव के तबीयत के बारे में जानकारी ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जानकारी के अनुसार जिस वक्त प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव को फोन किया था, उस वक्त तेजस्वी यादव पारस अस्पताल में अपने पिता यानी कि लालू यादव के पास ही थे। उस वक्त तेजस्वी यादव डॉक्टरों से लालू यादव की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले रहे थे।

ये भी पढें:Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल हुए सस्ते, 84 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, डीजल के दाम भी गिरे

राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिर Lalu Yadav

आपको बता दें कि रविवार की शाम को लालू यादव 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास में गिर गए थे। जिसकी तुरंत बाद लालू यादव को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने लालू यादव के गांधी ने माइनर फ्रैक्चर बताया है और साथ में घर पर आराम करने की सलाह भी दी थी।

Lalu Yadav की तबीयत में फिलहाल सुधार

हालांकि, उसके बाद लालू यादव की तबीयत इतनी खराब है कि सोमवार तड़के उन्हें पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी तबीयत में फिलहाल सुधार आया है। असल में लालू यादव बहुत सी बीमारियों से पीड़ित है। इस हादसे के बाद लालू यादव के परिवार में मायूसी छा गई है।

ये भी पढें:Cloudburst In Kullu: कुल्लू में बादल फटने से भारी नुकसान

Leave a Comment