Maharashtra Political Crisis: पात्रा चॉल जमीन मामले में ED ने भेजा संजय राउत को समन, कल होगी पूछताछ

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) को समन भेजा। 28 जून यानी की कल संजय राउत को पात्रा चॉल जमीन घोटाले (Patra Chawl Land Scam) में पूछ्ताछ के लिए बुलाया गया। संजय राउत के भाई सुनील राउत का दावा है कि ईडी ने समन डराने के लिए भेजा है। बागी विधायकों को लेकर भाजपा पर संजय राउत लगातार बयानबाजी करते रहे हैं।

जानिए पूरा मामला

पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव इलाके में है। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का ये प्लॉट है। पात्रा चॉल जमीन मामले (Patra Chawl Land Scam) में करीब 1034 करोड़ के घोटाले का दावा किया। इस मामले में शिवसेना संजय राउत के सहयोगी प्रवीन राउत के 9 करोड़ और संजय राउत की पत्नी वर्षा के 2 करोड़ रुपए ईडी पहले ही जब्त कर चुकी है।

ये भी पढें:CBSE Board Result 2022: जल्द होंगे CBSE बोर्ड टर्म 2 परिणाम जारी

ईडी पहले ही प्रवीन राउत को कर चुकी गिरफ्तार

ईडी पहले ही प्रवीन राउत को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवीन पर आरोप लगा है कि उन्होंने चॉल में रह रहे लोगों से धोखाधड़ी करी है। सूत्रों के मुताबिक गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल के 3000 फ्लैट को डेवलप करने का काम मिला था। जिनमें से 672 फ्लैट यहां रहने वाले लोगों को देना था। बचे हुए फ्लैट्स महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी और डेवलपर के बीच में बांटे जाने थे। 2010 में प्रवीन राउत ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के 25% शेयर एचडीआईएल को बेच दिए थे। जिसके बाद साल 2011, 2012 और 2013 में प्लॉट के कई हिस्सों को दूसरे निजी बिल्डर्स को बेच दिए गए थे।

ये भी पढें:Madhya Pradesh Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश पहना जीत का ताज, पहली बार जीती Ranji Trophy

Leave a Comment