National Herald Case : राहुल गाँधी सोमवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हेड क्वार्टर पहुंचे। इस बीच सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राहुल गाँधी को घेरा हुआ था। कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ED के दफ्तर तक “सत्याग्रह” मार्च निकाला। पार्टी के नेताओं की तरफ से ये आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार राहुल गाँधी के खिलाफ़ राजनीति कर रही। एजेंसी ने राहुल गाँधी को नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald) में पैसों की हेराफेरी (Money Laundering) करने के आरोप में तलब किया है।
National Herald Case में राहुल गांधी से हुई 3 घंटे पूछताछ
3 घंटे की पूछ्ताछ के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सीधे सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे जहां उनकी माँ और पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गाँधी भर्ती है। लंच के बाद राहुल गाँधी से फिर पूछ्ताछ होगी। इस मामले का नतीजा क्या होगा ये तो आगे ही पता चल पाएगा। लेकिन नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर से जुड़ा ये मामला है क्या और इसकी शुरुआत कब, कहाँ कैसे हुई है,चलिए जानते विस्तार से इसके बारे में।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने करवाया था मामला दर्ज
अगर सूत्रों की मानें तो 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (BJP leader Subramanian Swamy) ने गाँधी परिवार के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया था। उन पर नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करने वाली कंपनी खरीदने के लिए पार्टी के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था। सुब्रमण्यम स्वामी ने 1 नवंबर 2012 को दिल्ली की एक अदालत में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें आरोप लगाया गया था की सोनिया और राहुल गाँधी ने धोखाधड़ी की और हजारों करोड़ों की जमीन हथिया ली।
अपनी शिकायत में सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि गाँधी परिवार ने निजी कंपनी यंग इंडिया के जरिए दिल्ली, यूपी में एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड (AJL) और दूसरी जगहों पर 1,600 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी से संपत्ति अर्जित की जिसके वह मालिक थे।
ये भी पढें:Pomegranate Juice Benefits: अनार का जूस ब्लड प्रेशर के लिए सबसे फायदेमंद, जानिए कैसे