Petrol Diesel Price: ग्रीन ईंधन आने वाले वक्त में पेट्रोल की जरूरत को खत्म कर देगा- नितिन गडकरी

Petrol Diesel Price: नितिन गडकरी ने बयान देते हुए कहा कि ग्रीन ईंधन आने वाले वक्त में पेट्रोल की जरूरत को खत्म कर देगा। दावा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले वक्त में देश में कार ही नहीं बल्कि स्कूटर भी ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल फ्लेक्स फ्यूल, सीएनजी या एलएनजी से चलेंगे।

नितिन गडकरी

नितिन गडकरी जो कि केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हैं वह उनके इनोविटी आइडियाज के लिए जाने जाते हैं। नितिन गडकरी की अगुवाई में राजमार्ग के निर्माण में कई नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। सड़को और गाड़ियों की सेफ्टी के साथ-साथ नितिन गडकरी ग्रीन एनर्जी के इस्तेमाल पर भी जोर देते रहते हैं।

पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां होगी गायब

हाल ही में हाइड्रोजन से चलने वाली कार की सवारी कर नितिन गडकरी सुर्खियों में आए हैं। हाल ही में नितिन गडकरी ने एक दावा करते हुए कहा है कि आने वाले 5 सालों में सड़कों पर पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां गायब हो जाएंगी। साथ ही उन्होंने यहां तक भी कहा है कि भारत में आने वाले दिनों में पेट्रोल की कोई जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढें:JEE Mains Result: जेईई मेन सेशन 1 का परिणाम हुआ जारी, कैसे करें परिणाम चेक

ग्रीन ईंधनों पर दिया खासा जोर

नितिन गडकरी ने बयान देते हुए कहा है कि आने वाले कुछ सालों में ग्रीन इंधन पेट्रोल की जरूरत खत्म कर देगा। दावा करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि आने वाले वक्त में देश में कार ही नहीं बल्कि स्कूटर भी ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनॉल फ्लेक्स फ्यूल, सीएनजी या एलएनजी से चलेंगे।

महाराष्ट्र के ओखला में जब केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेने पहुंचे, उस वक्त उन्होंने यह बयान दिया। अपने संबोधन में हाइड्रोजन, इथेनॉल और अन्य ग्रीन ईंधनों के इस्तेमाल पर गडकरी ने खासा जोर दिया।

गडकरी ने कृषि क्षेत्र पर भी जोर दिया

देश के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान देते हुए कहा कि ‘पूरे यकीन के साथ में कहना चाहता हूं कि भारत में अगले 5 सालों में पेट्रोल गायब हो जाएगा।’ भविष्य में कार, स्कूटर या तो ग्रीन हाइड्रोजन से चलेंगे या फिर इन्होंने फ्लेक्स फ्यूल से चलेंगे या फिर सीएनजी या एलएनजी से चलेंगे। साथ ही नितिन गडकरी ने कृषि क्षेत्र पर भी जोर दिया।

ये भी पढें:Goa Congress: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका , 5 विधायकों ने बदला पाला

Leave a Comment