PM Modi visit to Varanasi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को देंगे 1800 करोड़ की सौगात

PM Modi visit to Varanasi: आज नरेंद्र मोदी अपने सांसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात देंगे। इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी अक्षय पात्र रसोई का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi देंगे 1800 करोड़ की सौगात

आज यानी कि 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के लोगों को करीब 1800 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देने वाले। करीब 4:15 घंटे तक यह दौरा चलेगा, साथ ही इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी काशी यात्रा के दौरान अक्षय पात्र रसोई का भी उद्घाटन करेंगे। असल में इस रसोई में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया जाएगा। असल में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर ये दौरा करा जा रहा है इस वजह से यह एक महत्वपूर्ण दौरा भी माना जा रहा है।

स्कूल में छुट्टियां घोषित कर दी

विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त करें गए हैं। साथ ही एयरपोर्ट से लेकर शहर तक 10,000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए जिला अधिकारी ने सभी स्कूल में 11 बजे तक छुट्टी होने का ऐलान किया है। वैसे बहुत से स्कूल में छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

ये भी पढ़े :PSEB Punjab Board 12th Result 2022 : आज जारी हुआ पंजाब 12 वीं परिणाम, जानें स्कोरकार्ड

PM Modi लेंगे कार्यक्रमों में हिस्सा

2014 से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद हैं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर अपने संसदीय क्षेत्र को सौगात देते रहते हैं। आज भी प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान काशी के लोगों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। इस इस बार भी प्रधानमंत्री 1800 करोड़ से ज्यादा के विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और शिलान्यास करेंगे। जिसके बाद मोदी सड़क मार्ग से अर्दली बाजार में स्थित एलटी कॉलेज पहुंचकर अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन करेंगे। एंटी कॉलेज में प्रधानमंत्री 20 बच्चों के साथ संवाद करेंगे और उनके साथ मिड डे मील का स्वाद भी लेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री सिगरा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे जहां पर वह देशभर के प्रमुख शिक्षाविदों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़े :Dementia Disease: इन फूड्स की मदद से दूर करें डिमेंशिया, जानें इसके फायदे

Leave a Comment