Rajya Sabha Election : आज बहुत से उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होने वाला है। उनमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, जयराम रमेश, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक तथा शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) प्रमुख हैं। आज देश के चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election) के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज शाम तक चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र इन चार राज्यों में दिलचस्प मुकाबले के आसार हैं। विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका के बीच अलग- अलग राजनीतिक दलों ने अपने विधायकों को रिसॉर्ट और होटल में रखा है। वहीं चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं और पूरे मतदान की वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया है।
Rajya Sabha Election : महाराष्ट्र में होगा 6 सीटों के लिए मतदान
आज महाराष्ट्र में छह सीटों के लिए मतदान होगा। इन छह सीटो के लिए सात उम्मीदवार होंगे आमने-सामने। सत्तारूढ एमवीए के सहयोगियों-शिवसेना,एनसीपी, कांग्रेस ने अपने- अपने विधायकों को मुंबई के अलग-अलग होटलों और रिसॉर्ट जहाँ से बसों के जरिए विधायक मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे। राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई में अलग-अलग दलों के नेताओं के साथ बातचीत की।
Rajya Sabha Election : हरियाणा में दो सीटें
हरियाणा में दो सीटों के लिए होगा मतदान। भाजपा ने पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार को मैदान में उतारा, और साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। राज्य विधानसभा (Rajya Vidhansabha) में 31 सदस्य कांग्रेस की तरफ से है जो उनके उम्मीदवार को एक सीट जिताने में मदद करने के लिए पर्याप्त है।
Rajya Sabha Election : कर्नाटक में 4 सीट पर कड़ा मुकाबला
कर्नाटक में मुख्य विपक्षी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की जद चौथी सीट पर चुनाव लड़ रहे है, लेकिन उनमें से एक ने अगर दूसरे का समर्थन किया तो एक की जीत पक्की है। चार सीट के लिए टोटल छह उम्मीदवार आमने सामने है, और इसी वजह से चौथी के लिए कड़ी टक्कर नजर आ रही है। देखा जाए तो एक उम्मीदवार को एक आसान जीत के लिए 45 प्रथम वरीयता वोटों की जरूरत पड़ती है। और विधानसभा में भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट जीत सकती है।
ये भी पढें:Hardik Patel Join BJP : आज भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल, प्रधानमंत्री को बताया देश का गौरव
Rajya Sabha Election : राजस्थान में होगी चार सीटों के लिए वोटिंग
राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान होगा। कांग्रेस की तरफ से मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी मैदान में उतरे हैं और वही पर भाजपा ने पूर्व मंत्री धनश्याम तिवाडी को उतारा है जो कि पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मुख्य आलोचक थे। मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा ने भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरकर मुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है। वर्तमान में राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 108 विधायक हैं और तीन सीट जीतने के लिए 123 मतों की जरूरत है।
ये भी पढें:BJP Nupur Sharma Suspends : भाजपा ने नूपुर शर्मा को पार्टी से किया निलंबित