Rajya Sabha Elections : चार राज्यों में 16 सीटों के लिए हुए मतदान, जानें किस पार्टी ने बारी बाजी

Rajya Sabha Elections : राज्य सभा चुनावों (Rajya Sabha Elections) में चार राज्यों की 16 सीटों के लिए हुए मतदान में सबसे आखिर तक महाराष्ट्र के नतीजों का इंतजार करना पड़ा। शनिवार को सुबह महाराष्ट्र के नतीजे आ सके। महाविकास अघाड़ी के 3 और वहीं बीजेपी के 3 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।

चार राज्यों की 16 सीटों पर हुई वोटिंग के मतगणना शनिवार सुबह तक चले। महाराष्ट्र के नतीजे सबसे आखिर में आए। भाजपा 3 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। महाराष्ट्र के साथ हरियाणा के नतीजों में भी बहुत देरी हुई। हरियाणा में कांग्रेस को हार का स्वाद चखना पड़ा। उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा।

Rajya Sabha Elections किसे कितने वोट मिले महाराष्ट्र में

Rajya Sabha Elections के चलते महाराष्ट्र में देखा जाए तो भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री 48 वोट हासिल करने में कामयाब रहे। उसी के साथ बीजेपी उम्मीदवार अनिल बोंडे ने 48 वोट के साथ जीत दर्ज की और भाजपा के धनंजय महादिक को 41.58 वोट मिले।

Rajya Sabha Elections में इमरान प्रतापगढ़ी को मिली जीत

Rajya Sabha Elections में NCP से प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले। उसी के साथ शिवसेना के उम्मीदवार संजय राउत ने भी 41 वोटों के साथ जीत हासिल की। शिवसेना के संजय पवार को 39.26 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी ने 44 वोट के साथ जीत हासिल की। महाराष्ट्र की 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार थे। छठी सीट के लिए शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महादिक में कड़ा मुकाबला था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उम्मीदवार जीतने में नाकाम रहे।

Rajya Sabha Elections के नतीजों से पहले दोनों दलों में खींचतान

नतीजों से पहले दोनों खेमों में खींचतान दिखी गई। कांग्रेस की तरफ से बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार और निर्दलीय रवि राणा के वोटों को रद्द करने की मांग उठी, वहीं बीजेपी ने एनसीपी के जितेंद्र आव्हाड,कांग्रेस की यशोमति ठाकुर और शिवसेना के सुहास कांदे की वोटिंग को को रद्द करने की मांग उठाई। लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से सिर्फ सुहास कांदे के वोट ही रद्द किए गए हैं। रात को करीब 1 बजे द्वारा वोटों की गिनती हुई थी। सुबह जब नतीजे आए तो बीजेपी को जीत का स्वाद मिला और शिवसेना को हार का स्वाद चखना पड़ा।

ये भी पढें:Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर के लोगों को भीषण गर्मी से अभी नहीं मिली राहत, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Leave a Comment