Rishi Sunak: इतिहास में पहली बार ब्रिटेन में कोई भारतीय मूल का प्रधानमंत्री बना है। हम बात कर रहे हैं ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की जो इतिहास बनाते हुए ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं। बता दें कि ऋषि सुनक पहले ऐसे भारतवंशी है जो यूके यानी कि ब्रिटेन सरकार में सबसे बड़ा पद संभालेंगे। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने टोरी लीडरशिप चुनाव में पेनी मोरडॉन्ट को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल की।
Rishi Sunak सबसे ज्यादा सांसदों का समर्थन था
जानकारी के अनुसार ऋषि सुनक को 180 से ज्यादा कंजर्वेटिव सांसदों का समर्थन हासिल था। और वहीं पेनी इस मामले में काफी पीछे थी। इसे देखते हुए पेनी ने अपना नाम इस दौड़ से वापस ले लिया था। जिसके बाद ऋषि सुनक के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया।
ये भी पढ़े : Delhi Air Pollution: आतिशबाजी के कारण दिल्ली का AQI स्तर रेड जोन के पार, हवा हुई जहाज के बराबर
Rishi Sunak कौन है ?
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) एक भारतवंशी हैं। जिनका जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था। ऋषि सुनक के तीन भाई -बहन है जिनमें वे सबसे बड़े हैं। अगर उनके दादा-दादी के बाद करी जाए तो उनका जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटेन इंडिया) में हुआ था। जबकि उनके पिता का जन्म केन्या और उनकी मां का जन्म तंजानिया में हुआ था। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने विंचेस्टर कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में पढ़ाई हासिल की है, वहीं उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की है। पढ़ाई पूरी होने के बाद ऋषि सुनक ने गोल्डमैन सैक्स के साथ भी काम करा था और बाद में उनको हेज फंड फर्म्स में पार्टनर बनाए गए। साथ ही राजनीति में आने से पहले ऋषि ने एक अरब पाउंड की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी की स्थापना की थी।
Rishi Sunak का राजनीतिक करियर
साल 2015 में ऋषि सुनक पहली बार यूके की संसद में पहुंचे थे। बता दें कि यूके के सबसे अमीर सांसदों में ऋषि सुनक का नाम शामिल है। ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले नेताओं में ऋषि शामिल है और यही कारण रहा कि राजनीति में उनका कद तेजी से बढ़ता गया। पूर्व प्रधानमंत्री टेरिजा की कैबिनेट में भी ऋषि सुनक ने जूनियर मिनिस्टर का पद संभाला है। साल 2019 में यानी की बोरिस सरकार के दौरान भी ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला है।
ये भी पढ़े : Surya Grahan: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं भूलकर भी न करें यह काम
कोरोना में मशहूर हुए Rishi Sunak
बता दें कि बोरिस सरकार में ऋषि सुनक सबसे लोकप्रिय मंत्री रहे हैं। कोरोना काल के दौरान यूके की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के लिए भी ऋषि सुनक की तारीफ की जाती है। बता दें कि ऋषि सुनक की नीतियों की वजह से ही कोरोना काल के दौरान लोगों की मजदूरी नहीं घटी, जिसका फायदा काफी लोगों ने उठाया और यही वजह रही कि ऋषि सुनक को ज्यादा लोगों का समर्थन मिला।