SC Slams Nupur Sharma: सुप्रीम कोर्ट ने लगायी नूपुर शर्मा को फटकार

SC Slams Nupur Sharma: बीजेपी से सस्पेंड नेता और प्रवक्ता निपुण शर्मा को आज सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई। खबर के अनुसार कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश भर के लोगों से माफी मांगने को कहा।बीजेपी से सस्पेंड नेता और प्रवक्ता नूपुर शर्मा को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के लिए फटकार लगाई। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश भर के लोगों से माफी मांगने को कहा।

सुप्रीम कोर्ट ने निपुण शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा- कि उदयपुर की घटना आप के कारण हुई है। आज सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार आज सुप्रीम कोर्ट ने ये बातें नूपुर शर्मा के मामले की ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई करते हुए कही। साथ ही अदालत ने ये भी कहा कि उनकी टिप्पणी की वजह से देशभर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

SC-जो हुआ वो शर्मनाक था

खबरों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा मामले पर सुनवाई करते वक्त कहा कि हमने आपकी डिबेट देखी है, जिसमें आप भड़काने की कोशीश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा से कहा जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक था। साथ ही आपकी वजह से देशभर में उथल पुथल मची हुई थी।

ये भी पढें:Gold Silver Price: सोने चांदी के दामों में गिरावट, जानिए आपके शहर में क्या रेट है

आखिर क्यों नूपुर शर्मा विवादों से घिरी हुई है?

वैसे तो आमतौर पर नूपुर शर्मा अक्सर खबरों में रहती थी और टीवी चैनलों में भी डिबेट करती हुई दिखाई देती थी। हाल ही नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल में डिबेट करते समय पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके तुरंत बाद देश में हलचल मच गई। पूरे देशभर में उनके इस बयान के खिलाफ कई प्रदर्शन हुए और साथ ही बीजेपी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। इस बयान के बाद देश भर में नूपुर शर्मा के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए और विवाद सिर्फ भारत तक ही नहीं दुनिया के अन्य देशों तक पहुँच गया। बहुत से खाड़ी देशों में इस बयान को लेकर आपत्ति दर्ज की है। वहीं, हाल ही में उदयपुर में हुई हत्या घटना को लेकर नूपुर शर्मा के बयान का कनेक्शन मिला।

ये भी पढें:Toyota HyRyder SUV: नई Toyota HyRyder मार्केट में हुई लॉन्च, जानें इसके फीचर्स

Leave a Comment