Teacher Recruitment Scam: शिक्षा भर्ती घोटाले मामले को लेकर पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, ईडी की कार्रवाई जारी है

Teacher Recruitment Scam: ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया। शिक्षा भर्ती घोटाले मामले को लेकर ईडी ने पार्टी चटर्जी को गिरफ्तार किया। उनके करीबियों से ईडी ने करोड़ों रुपए कैश और सोना बरामद किया है। ईडी ने पश्चिम बंगाल में 22 जुलाई को ममता बनर्जी के मंत्रियों पर छापेमारी शुरू की थी। जिसके बाद ये छापेमारी अब तक जारी है। खबरों की मानें तो पार्थ चटर्जी की करीबी रिश्तेदार अर्पिता के घर से ईडी ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद किए थे। जिसके बाद अर्पिता को हिरासत में ले लिया है।

पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी

सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई घंटों से पार्थ चटर्जी से पूछताछ चल रही थी, जिसके दौरान ईडी ने पार्थ चटर्जी कई सवाल पूछे, जिनका जवाब मंत्री नहीं दे पाए। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। संभावना है कि इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Teacher Recruitment Scam

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के खिलाफ चल रही यह कार्रवाई शिक्षा भर्ती घोटाले से जुड़ी हुई है। साल 2016 में ये भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि फर्जी तरीके से भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेराफेरी की गई है। लाखों रुपए घूस लेकर फेल उम्मीदवार को पास कराया गया। आरोप लगाया गया कि इस मामले में सीधे तौर पर शिक्षा मंत्री शामिल थे। खबरों की मानें तो इस घोटाले में कई लोग शामिल थे, जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही हो सकती है।

ये भी पढें:Sawan Somvar : सावन मास में ये उपाय करने से मिलता है आर्थिक तंगी से छुटकारा

बता दें कि, फिलहाल ईडी ममता बनर्जी के एक और मंत्री परेश अधिकारी के घर छापेमारी कर रहे हैं। और उनके करीबियों से भी पूछताछ जारी है। इसके अलावा भर्ती घोटाले से जुड़े हुए अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी पूछताछ के लिए उनकी रिमाड मांग सकती हैं।

ये भी पढें:ICC: विकेट लेते हुए बने जिंदा लाश, ICC ने शेयर किया यह मजेदार वीडियो

Leave a Comment