ICC: विकेट लेते हुए बने जिंदा लाश, ICC ने शेयर किया यह मजेदार वीडियो

ICC: क्रिकेट के मैदान में जीत हासिल करने की एक अलग ही खुशी होती है। और अक्सर हमने देखा है कि यह खुशी खिलाड़ी अपने अलग अलग अंदाज ओं में जाहिर करते हैं। अक्सर हमने देखा है कि बड़े-बड़े गेंदबाज विकेट लेने के बाद अपने-अपने यूनिक स्टाइल में विकेट को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन, कभी कबार क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसा हो जाता जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसी ही यूनिक घटनाओं में से एक यूनिक विकेट सेलिब्रेशन की वीडियो खुद ICC ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।

ICC ने शेयर की आयो मेने की मजेदार वीडियो

ICC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्बिया के गेंदबाजों आयो मेने इजेजिक (Ayo Mene Ejegi) से जुड़ा एक बेहद ही मजेदार वीडियो शेयर किया है। और यह वीडियो इतनी मजेदार जिसे देखने के बाद शायद ही कोई अपनी हंसी को कंट्रोल कर सके। आईसीसी के द्वारा जो वीडियो शेयर किया गया है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गेंदबाज अतरंगी अंदाज में विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। शायद ही आपने ऐसा सेलिब्रेशन क्रिकेट के इतिहास में देखा होगा।

ये भी पढें:CBSE 10th Result OUT : बोर्ड ने जारी किया 10 वीं परिणाम, ऐसे करें चेक

मैदान पर जिंदा लाश की तरह लेटे रहे Ayo

आईसीसी की वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह आयो मेने इजेजिक (Ayo Mene Ejegi) विकेट लेने के बाद एक कदम आगे बढ़ाते हैं और फिर करतब दिखाते हुए बीच मैदान पर जिंदा लाश की तरह लेट जाते हैं। कुछ देर तक ये खिलाड़ी दोनों हाथ और दोनों पैरों को फैलाकर मैदान में शांत लेटा रहा। आयो मेने इजेजिक (Ayo Mene Ejegi) का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।

11 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं Ayo Mene Ejegi

31 साल के आयो मेने इजेजिक सर्बिया की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। अब तक आयो मेने इजेजिक ने सर्बिया के लिए 11 इंटरनेशनल मैच खेल है जिसमें से 11 विकेट उनके खाते में आए हैं। 24 जून 2022 को बुल्गारिया के खिलाफ आयो मेने इजेजिक ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था।

ये भी पढें:Europe Heatwave: भीषण गर्मी से जल रहा है यूरोप, पिघल रहे हैं सड़कें और रेलवे ट्रैक

Leave a Comment