IND vs ENG Match: रोहित शर्मा की बॉल से 6 साल की बच्ची हुई है घायल, जानें पूरी जानकारी

IND vs ENG Match: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चखाया हार का स्वाद। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में दी मात। मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ओवल में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

मैच के दौरान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए। इस मैच में रोहित शर्मा ने चौके छक्कों की बारिश की। शर्मा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 5 छक्के लगाए। साथ ही उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिससे कारण स्टेडियम में बैठी एक छोटी बच्ची घायल हो गई । असल में वह बॉल जाकर उस बच्ची पर लगी।

पांचवें ओवर के दौरान ये वाक्य हुआ

असल में पांचवें ओवर के दौरान की घटना घटी थी। इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज डेविड विली ने अपने ओवर के दौरान तीसरी बॉल काफी शॉर्ट डाली थी, जिसके कारण रोहित शर्मा ने हुक शॉट मारते हुए बोल को लेग साइड में बॉल को छक्के के लिए भेजा। जिसके बाद यह बॉल स्टेडियम में बैठी छोटी सी बच्ची को जाकर लगी।

https://twitter.com/SoniGup46462554/status/1546878622845501442
Rohit Sharma

सोशल मीडिया पर छोटी बच्ची वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोहित के छक्के जड़ने और छोटी बच्ची को चोट लगने की वीडियो वायरल हो रही है। साथ ही कुछ और पोस्ट भी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि बच्ची का नाम मीरा साल्वी है, जिसकी उम्र 6 साल बताई जा रही है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकते हैं कि बॉल से चोट लगने के कारण मेडिकल स्टाफ बच्ची की तरफ ट्रीटमेंट लिए दौड़ा था।

ये भी पढें:Sawan 2022 : सावन के महीने में झूला झूलने का महत्व

Rohit ने बच्ची को टेडी और चॉकलेट गिफ्ट कि

ये वाक्य होने के बाद रोहित शर्मा ने बच्ची से मुलाकात भी की, जोकी बॉल लगने के कारण चोटिल हो गई थी। बता दे रोहित ने बच्ची से मुलाकात करने के बाद बच्ची को टेडी और चॉकलेट गिफ्ट कि। सोशल मीडिया पर रोहित और इस बच्ची की फोटो भी वायरल हो रही है।

बच्ची को टेडी और चॉकलेट गिफ्ट कि

10 विकेट से जीत हासिल की

इंग्लैंड की टीम 110 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ कप्तान जोस बटलर ही 30 रन बना पाए। वही जसप्रीत बुमराह ने 6 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए। टीम इंडिया ने 114 रन बनाते हुए 10 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की। रोहित शर्मा ने 76 और शिखर धवन ने 31 रन बनाए।

10 विकेट से जीत हासिल की।

ये भी पढें:Delhi NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में मौसम रहेगा सुहाना , बारिश होने की संभावना, पूरी खबर पढ़ें

Leave a Comment