IND vs NZ 1st ODI Live Score: शुक्रवार यानी कि आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। ऑकलैंड में पहला वनडे मैच (IND vs NZ 1st ODI Live Score) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस बार भारतीय टीम में सभी सिनियर खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। जिसके चलते इस बार टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथ में होगी। भारतीय टीम की तरफ से आज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह पहली बार वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
IND vs NZ 1st ODI Live Score: शिखर धवन संभालेंगे कप्तानी
इस बार भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन संभालने वाले हैं। इससे पहले भी शिखर धवन कई बार सीरीज में कप्तानी का जिम्मा उठा चुके हैं। बता दें कि शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया ने कभी भी कोई वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। शिखर धवन तीन बार टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान खेल चुके हैं। और इस दौरान कप्तान शिखर धवन ने टीम इंडिया को जीत भी दिलाई थी। सबसे पहले शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान का जिम्मा संभाला था।
और इस मैच में टीम इंडिया को जीत भी मिली थी। इसके बाद धवन ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को बतौर कप्तान वनडे सीरीज में जीत दिलाई थी।
IND vs NZ 1st ODI Live Score: हार्दिक पांड्या ने t20 सीरीज में जीत हासिल की
बता दें कि टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया सीधे न्यूज़ीलैंड के दौरे पर रवाना हुई थी। जहां टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ तीन- तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली थी। इस दौरान भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कप्तानी संभाली थी। पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने t20 सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया है। लेकिन टीम कप्तानी शिखर धवन के पास आने के बाद अब देखना ये है कि शिखर धवन टीम इंडिया को वनडे टॉपिक दिला पाते हैं या नहीं?
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारतीय टीम के खिलाड़ी
भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन (बतौर कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (बतौर विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े : Google Search: भूलकर भी ना करें गूगल पर यह सर्च, नहीं तो जा सकते हो जेल
IND vs NZ 1st ODI Live Score: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी
न्यूजीलैंड की तरफ स फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (बतौर कप्तान), टॉम लाथम (बतौर विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फगर्युसन खेल रहे हैं।
यह भी पढ़े : Eye Care Tips: प्रदूषण से कैसे बचाएं अपनी आंखों को? करें ये उपाय