Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में पेट्रोल डीजल की भारी कमी, क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं जा पा रहें श्रीलंकाई प्लेयर

Sri Lanka Crisis: इन दिनों श्रीलंका बहुत सी परेशानियों का सामना कर रहा है जैसे कि हिंसा, भुखमरी और आर्थिक तंगी। श्रीलंका के राष्ट्रपति देश छोड़कर जा चुके हैं। देश में जरूरी सामानों की भारी कमी हो गई है। इंधन नहीं है। सुबह से लाइनों में खड़े होने के बाद ही पेट्रोल और डीजल लोगों को नसीब हो पा रहे हैं। जिसका असर ना केवल श्रीलंका की आम जनता पर बल्कि क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। यह बात श्रीलंकाई क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने ने बयान देते हुए एएनआई सी कहा कही है।

क्रिकेटर चमिका करुणारत्ने का बयान

करुणरत्ने ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की भारी कमी है। जिसके कारण मैं प्रैक्टिस पर भी नहीं जा पा रहा हूं। ना जाने कैसे एशिया कप और लंका प्रीमियर लीग होगी।

10 हजार का पेट्रोल

करुणरत्ने ने बताया कि ‘मेरी किस्मत अच्छी थी कि 2 दिन लाइन में लगने के बाद मुझे पेट्रोल मिल गया, फिलहाल देश के हालात बहुत खराब है ईंधन का संकट छाया हुआ है देश में।’ और इसकी वजह से मैं क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं जा पा रहा हूं। मुझे केवल 10 हजार का पेट्रोल मिला है जो सिर्फ दो या फिर 3 दिन तक ही चलेगा।

ये भी पढें:NIRF Ranking 2022: भारत के टॉप 10 शैक्षणिक संस्थानों की सूची देखें

क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं जा पा रहें

श्रीलंका की मेजबानी में अगस्त को एशिया कप भी होना था। और इसी साल लंका प्रीमियर लीग की होगी। लेकिन देश के साथ-साथ क्रिकेट पर भी आर्थिक और ईंधन संकट का असर पड़ सकता है। करुणारत्ने ने बताया कि, “मैं ऐसे दिन यहां आया हूं जब दो एम सीरीज और लंका प्रीमियर लीग की घोषणा हुई है। एशिया कप भी आने वाला है। साथ ही LPL भी शेड्यूल में है। मैं नहीं जानता हूं कि क्या होने वाला है क्योंकि मुझे प्रैक्टिस के लिए कोलंबो समेत कई अलग-अलग शहरों में जाना होता है।

ईंधन की कमी

श्रीलंकाई प्लेयर ने बयान देते हुए कहा कि ईंधन की कमी के कारण मैं प्रैक्टिस पर नहीं जा पा रहा हूं। श्रीलंका में पेट्रोल की कमी है जिसके कारण 2 दिन से कहीं नहीं गया हूं। मुश्किल से आज ही मिल है पेट्रोल, लेकिन 10 हजार का पेट्रोल से 2 या 3 दिन ही चल पाएगा। हाल ही में हम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला है, जो शानदार रहा। एशिया कप की भी तैयारी जारी है।

ये भी पढें:Britain PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे, सितंबर तक आएंगे परिणाम, देखें पूरी रिपोर्ट

Leave a Comment