Surya Kumar Yadav: भारतीय टीम के सबसे शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

Surya Kumar Yadav T20 WC: भारतीय टीम के अद्भुत बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) अपनी सबसे धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। t20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अपने बल्ले से खूब रन बटोरे हैं। जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्थशतक लगाए हैं। साथ ही इस अद्भुत खिलाड़ी ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज किया है, जिसे पाने की तमन्ना हर बल्लेबाज रखता है।

Surya Kumar Yadav: t20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने धमाकेदार फॉर्म दिखाई है। जिसके बाद से ही उनकी चर्चा हर कोई कर रहा है। असल में सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 25 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए थे। इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे। और उनकी शानदार फॉर्म के कारण ही भारतीय टीम 186 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी। साथ ही सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में t20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें कि 1 साल में t20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले सूर्यकुमार पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया है। जिसके बाद से ही हर तरफ सिर्फ सूर्यकुमार यादव की ही बात हो रही है।

Surya Kumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी

सूर्यकुमार यादव ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खूब रन बटोरे हैं। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शानदार फॉर्म के साथ मैच खेला था। नीदरलैंड के खिलाफ सूर्य ने 51 रन बनाए थे। बात करें और मैचों की तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रन और जिम्बाब्वे के खिलाफ 61 रन की पारी खेली है सूर्यकुमार यादव ने। t20 वर्ल्ड कप 2022 की 5 पारियों में सूर्य ने करीब 225 रन बनाए हैं।

Surya Kumar Yadav: t20 क्रिकेट में 39 मैचों में 1270 रन बनाए

सूर्यकुमार यादव पिछले 1 साल में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। जब सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म में होते हैं तो सामने खड़े किसी भी गेंदबाज के चौके छक्के उड़ा देते हैं। बता दें कि सूर्य लंबे छक्के लगाने के लिए प्रसिद्ध है। भारत की तरफ से सूर्या ने अभी तक t20 क्रिकेट में 39 मैचों में 1270 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े : http://Online Gaming In India: भारत का गेमिंग उद्योग 2.6 अरब डॉलर के पार पहुंचा

Surya Kumar Yadav: इंटरनेशनल रिकॉर्ड

31 साल के सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए t20 में 39 और वनडे इंटरनेशनल में 13 मैच खेले हैं। अभी तक सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए t20 में 42.33 की औसत से 1270 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल है। ये शतक सूर्यकुमार यादव ने जुलाई महीने में इंग्लैंड टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे एवं आखिरी टी-20 मैच में लगाए थे। बात करें वनडे इंटरनेशनल की तो सूर्यकुमार ने उसमें 34 की औसत से 340 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। t20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने 5 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 225 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े : Delhi Pollution: दिल्ली समेत इन शहरों की हवा पहुंची गंभीर स्तर पर, स्कूल हुए बंद

Leave a Comment