Virat Kohli Birthday: आज खेल जगत की शानदार खिलाड़ी विराट कोहली का जन्मदिन, जानें उनके कैरियर के बेस्ट मैच

Virat Kohli Birthday: आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का 34वां जन्मदिन है। विराट कोहली के करियर की बात करें तो उनके नाम कुछ ऐसे खिताब है जिसकी कामना हर कोई खिलाड़ी करता है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली को खराब फॉर्म जूझना पड़ा था। लेकिन t20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने शानदार वापसी की है। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के कैरियर के शानदार मैच

विराट कोहली ने अपने कैरियर के दौरान भारत को कई बार जीत दिलाई है। टीम इंडिया लगभग टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है और इस बार भी विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म में हैं। विराट कोहली ने अपने करियर में कई ऐसे मैच खेले हैं जिसमें कोहली ने शानदार रन हासिल किए हैं। विराट कोहली के मैचों की बात करें तो साल 2012 में विराट कोहली ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे जिसमें से कोहली 24 चौके और एक छक्का जड़ा था।

Virat Kohli Birthday: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़े

साल 2014 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म की मदद से पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 115 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने दूसरी पारी में 141 रन बनाए। दोनों पारियों में विराट कोहली ने 28 चौके जड़े थे।

Virat Kohli Birthday: t20 वर्ल्ड कप 2016 में

साल 2016 में विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 82 रन की पारी खेली। और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई। इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 9 चौके और 2 छक्के जड़े थे।

यह भी पढ़े : Chandra Grahan: भारत में कब और कहां पड़ेगा चंद्रग्रहण, जानें सही समय

Virat Kohli Birthday: कोहली की शानदार बैटिंग

साल 2018 में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 153 रन बनाए थे। जहां विराट कोहली ने 15 चौके जड़े।

Virat Kohli Birthday: बर्मिंघम में कोहली

साल 2018 के इंग्लैंड दौरे के दौरान कोहली ने एक बार फिर अपनी शानदार परफॉर्मेंस दिखाई। जहां विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 22 चौकों की मदद से 149 रन बनाए।

यह भी पढ़े : Elon Musk: ट्विटर के 50 फ़ीसदी कर्मचारी बहार, एम्प्लॉइज को मेल के जरिए दी जानकारी, कंपनी की बंद

Leave a Comment