Virat Kohli : विराट कोहली एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिसका नाम हर किसी की जुबान पर रहता है। पूरी दुनिया में विराट कोहली के करोड़ों चाहने वाले हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर क्रिकेट खेलना और क्रिकेट की दुनिया में पैर रखना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली ने अपने कैरियर की शुरुआत कैसे की थी। कैसे वो करोड़ों लोगों के आंखों का तारा बने। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह विराट कोहली ने यह कामयाबी हासिल की। और साथ ही किस तरह कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
Virat Kohli Record: विराट कोहली
5 नवंबर 1988 को विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म दिल्ली में हुआ था। कोहली के परिवार में उनके पिता, माता, बड़ी बहन और एक भाई है। लेकिन 2006 में विराट कोहली ने अपने पिता को खो दिया था। अगर विराट कोहली की स्कूली शिक्षा की बात करी जाए तो उन्होंने “विशाल भारती स्कूल” से अपनी शिक्षा प्राप्त की है। साल 2017 में विराट कोहली ने बॉलीवुड की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी की।
Virat Kohli Record: कोहली की जिंदगी में आया ऐसा वक्त
सबसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) तब सुर्खियों में आए जब वह अपने पिता की मृत्यु के दिन कर्नाटका के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे। और इसी के बाद से विराट कोहली धीरे-धीरे कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते गए। हालांकि कुछ महीने पहले विराट कोहली को कुछ उतार-चढ़ाव देखने पड़े। इस दौरान विराट कोहली को कई बातों और परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। लेकिन t20 वर्ल्ड कप (2022) में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिसके बाद एक बार फिर उनकी चर्चा होने लगी।
ये भी पढ़: Mobile Problem: इन तरीकों के इस्तेमाल से पा सकते हैं आप मोबाइल की लत से छुटकारा
Virat Kohli Record: कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के साथ ही विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का ये चौथा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड था। जबकि अपने दौर में सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार ही प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीता था।
ये भी पढ़: 2G Mobile Network: पहली बार कब आया था 2G नेटवर्क? क्या है इसके नुकसान