Elon Musk Bought Twitter : दुनिया के अरबपति और टेक के ज्ञाता एलॉन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के मालिक बन चुके हैं। Elon Musk ने Twitter को 44 बिलियन में खरीदने का एलान कर दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह डील इस साल पूरी कर ली जाएगी। अब ट्विटर कंपनी (Twitter Company) एक प्राइवेट कंपनी के रूप में जानी जाएगी।
Elon Musk ने Twitter कंपनी को खरीद लिया
दुनिया के अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को कुछ समय पहले 9 % खरीदा था अब उन्होंने ट्वीटर को पूरी तरह से खरीद लिया है। एलॉन के ऑफर को लेकर काफी दिनों से ट्विटर बोर्ड इस पर विचार कर रहा था अब बोर्ड की सहमति मिलने के बाद ट्विटर कंपनी को बेचने का फैसला कर दिया है। Elon Musk ने Twitter को 44 बिलियन डॉलर में खरीद (Elon Musk Bought Twitter) लिया है।
ये भी पढ़े : Char Dham Yatra : चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू, 1 लाख से अधिक लोगों ने कराया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Twitter के मालिक बनने के बाद Elon Musk का पहला ट्वीट
Elon Musk ने ट्विटर कंपनी को 100 % स्टेक से अपने नाम कर लिया है। अभी इस डील में कुछ प्रक्रिया होने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन अब Twitter कंपनी के नए मालिक Elon Musk को कहा जा सकता है। Elon Musk ने ट्विटर अपना पहला पोस्ट मालिक बनने के बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा इसमें कई तरह के नए फीचर होंगे।
ये भी पढ़े : Aloe Vera Juice Benefits : एलोवेरा जूस पीने से दूर होती है कैंसर की बीमारी, जानें इसके फायदे
Elon Musk ने फ्री स्पीच को लेकर कही ये बात
Elon Musk ने ट्वीटर को पूरी तरह से खरीद लिया है उन्होंने कहा कि डेमॉक्रेसी के फंक्शनिंग के लिए फ्री स्पीच जरुरी है। इसके साथ उन्होंने कहा कि अब ट्वीटर पर सभी ह्यूमन को ऑथेंटिकेट किया जाएगा और बॉट्स को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। Elon Musk का कहना है कि बॉट्स ट्विटर के लिए सबसे बड़ी समस्या का हिस्सा है।