New MacBook Air Laptop : एप्पल कंपनी ने MacBook Air के साथ कई प्रोडक्ट किए लॉन्च, जानें इसकी कीमत

New MacBook Air Laptop : Apple ने WWDC 2022 में अपने नवीनतम M2 चिपसेट के साथ सभी नए मैकबुक एयर लैपटॉप को लॉन्च (New MacBook Air Laptop Launch) किया। नया मैकबुक एयर (New MacBook Air) 13.6 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है और इसकी कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है। एप्पल कंपनी ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2022) के पहले दिन कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इनमें हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक शामिल हैं।

New MacBook Air Laptop

एप्पल कंपनी ने iOS 16 के साथ iPadOS, macOS और Watch OS के नए वर्जन पेश किए गए हैं। इस इवेंट की सबसे खास लॉन्चिंग M2 चिपसेट के साथ 13 इंच वाले MacBook Air और MacBook Pro की लॉन्चिंग रही है। एप्पल कंपनी ने MacBook Air को रीडिजाइन भी किया है। वहीं MacBook Pro को 2020 के वर्जन की तरह ही पेश किया है। इस लेख में जानते हैं MacBook Air की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारी।

New MacBook Air Laptop

New MacBook Air Laptop की स्पेसिफिकेशन

एप्पल कंपनी ने MacBook Air 2022 को पूरी तरह से नए अंदाज में पेश किया है। इस लैपटॉप की डिस्प्ले के साथ नॉच की सुविधा दी गई है। इसके साथ 1080 पिक्सल के साथ वेबकैमरे का सपोर्ट भी दिया गया है। इस नए MacBook Air 2022 में चार USB पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें मैगसेफ चार्जिंग सिस्टम के साथ 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। एक हेडफोन जैक भी शामिल है। मैकबुक एयर ग्रे, गोल्ड, सिल्वर और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। जुलाई महीने तक दोनों लैपटॉप को लोग खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़े : Account Closed :बैंक में है एक से अधिक अकाउंट जानें क्या है फायदा और नुकसान, कैसे बन्द करें एक्स्ट्रा खाता ?

New MacBook Air Laptop कीमत

नया मैकबुक एयर (New MacBook Air) की डिस्प्ले में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना होता है। इसके साथ MacBook Air M 2 के 256 GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 1,19,900 रुपये में लिस्ट किया जाएगा। स्टोरेज के लिए अन्य ऑप्शन भी मिलेंगे। MacBook Pro M2 की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है।

Leave a Comment