Rechargeable LED Bulb: एक ऐसा बल्ब जो बिना लाइट के भी करता है काम

Rechargeable LED Bulb: भारत एक विकसित देश है जहां पर आप को इंटरनेट से लेकर सुपर कंप्यूटर तक मिल जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में अभी भी कुछ आबादी ऐसी है जिनके पास जरूरी सुविधाएं तक नहीं है। भारत के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पर 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है। और बहुत से लोगों के पास इनवर्टर जैसी सुविधाएं नहीं है। ऐसे में जब बिजली चली जाती है तो उन्हें इमरजेंसी लाइट्स या फिर दूसरे उपायों पर निर्भर रहना पड़ता है।

Rechargeable LED Bulb: बिना लाइट के भी काम करता है यह बल्ब

लेकिन आज हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल आप बिजली जाने के बाद भी बड़े ही आराम से कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे बल्ब की जिसके अंदर बैटरी लगी आती है और उसे किसी दूसरे पावर सोर्स की कोई जरूरत नहीं होती है। यह बल्ब बिजली होने पर भी और ना होने पर भी जलता रहेगा। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के बल्ब के कई ऑप्शन मिल जाएंगे। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ बल्ब के बारे में-

Rechargeable LED Bulb: Philips बल्ब की कीमत और फीचर्स

ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह के बल्ब बड़ी ही आसानी से मिल जाएंगे। इन बल्ब की कीमत इनकी बैटरी और बल्ब की क्षमता के मुताबिक है। Philips का 8W वाला बर्फ आपको 459 रुपए में मिल जाएगा। इस बल्ब में 2000mAh की लगती है। जोकि सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप दे सकती है। साथ ही इसमें आपको ओवरचार्जिंग प्रोटेक्शन भी मिलता है। सिंगल बल्ब के लिए आपको 459 रुपए खर्च करने होंगे, वहीं 2 बल्ब के लिए आपको 868 रुपए खर्च करने होंगे।

Philips

ये भी पढें:Ghulam Nabi Azad Resigns : गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने पर कांग्रेस का पलटवार

Rechargeable LED Bulb: Halonix prime बल्ब की कीमत और फीचर्स

इस तरह के बल्ब के आपको कई और दूसरे ऑप्शन भी मिल जाएंगे। Halonix prime बल्ब भी आप खरीद सकते हैं। ये बल्ब 9W क्षमता वाला बल्ब है। इसकी कीमत 419 रुपए है। रिचार्ज होने में इस बल्ब को लगभग 8 से 10 घंटे का समय लगता है । इसमें आपको 4 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा।

Halonix Prime

ये भी पढें:Neeraj Chopra: लुसाने डायमंड लिंग जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने नीरज चोपड़ा, रचा इतिहास

Leave a Comment