105 Years Old Rambai Wins Gold: गुजरात के वडोदरा में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में कादमा निवासी बुजुर्ग धावक ने जीत हासिल की। उन्होंने सात माह के छोटे करिअर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में 21 स्वर्ण पदक जीते हैं। 40 साल की दोहती ने भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में एक स्वर्ण और छह कांस्य पदक जीते चुकी है।
105 Years Old Rambai Wins Gold
किसी ने सही कहा है अगर मन में कुछ करने का जुनून हो तो कोई बाधा आड़े नहीं आती है। ऐसा ही कुछ कारनामा हरियाणा के चरखी दादरी के कादमा निवासी 105 साल की रामबाई (105 Years Old Rambai Wins Gold) ने कर दिखाया है। रामबाई ने उम्र की बाधा को पीछे छोड़कर गुजरात के वडोदरा में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की दौड़ में ना केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। रामबाई ने 45.4 सेैकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी की। इसी के साथ 200 मीटर दौड़ में भी बुजुर्ग धावक ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, दोहती शर्मिला ने भी 5000 मीटर वॉक में कांस्य पदक हासिल किया।
ये भी पढें:Weather Update : देश के कई राज्यों में जल भराव, गोवा और बंगाल में भारी बारिश की संभावना
दोहती शर्मिला ने बताया कि सात माह पहले ही उसने अपनी नानी रामबाई के साथ खेल मैदान में कदम रखा। रामबाई ने अपने खेल करिअर में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में तीन पदक और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में 18 स्वर्ण पदक जीते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में 16 से 19 जून के बीच आयोजित नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उनकी नानी ने बुजुर्ग धावक मान कौर का रिकॉर्ड तोड़ा।
105 Years Old Rambai की उपलब्धियां
रामबाई ने नेपाल में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। वाराणसी और बंगलूरू में आयोजित राष्ट्र स्तरीय स्पर्धा में चार-चार स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। इसी तरह रामबाई ने महाराष्ट्र में आयोजित मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीते हैं। केरल में तीन और वडोदरा में दो स्वर्ण पदक जीते हैं।
ये भी पढें:Draupadi Murmu : कौन है NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू? जानें इनका राजनैतिक सफर